मोहर्रम के बुर्राख व ताजिये व नगर में बिराजे भगवान गणेश जी के चल समारोह के राह में कीचड़ व कई जगह जल भराव, गड्ढो के बीच से निकलेंगे भक्त गढ़ जिम्मेदार कुम्भ कारण नींद में:- कुछ दिन बाद जैन समाज के विमान भी निकाले जायेंगे उक्त रास्ता में कई दिन से पानी निकासी न होने के कारण जल का भराव ऐसा हो गया कि पानी में नाव उतार दी जाये तो आराम से पलटो के सहारे दूसरे किनारे लगने में कामयाब रहेगी नाव परन्तु जिस जिम्मेदार की जिम्मेदारी है वह उक्त बातो से परहेज करते दिखाई दे रहे है
मोहर्रम के बुर्राख व ताजिये व नगर में बिराजे भगवान गणेश जी के चल समारोह के राह में कीचड़ व कई जगह जल भराव, गड्ढो के बीच से निकलेंगे भक्त गढ़ जिम्मेदार कुम्भ कारण नींद में:-
कुछ दिन बाद जैन समाज के विमान भी निकाले जायेंगे उक्त रास्ता में कई दिन से पानी निकासी न होने के कारण जल का भराव ऐसा हो गया कि पानी में नाव उतार दी जाये तो आराम से पलटो के सहारे दूसरे किनारे लगने में कामयाब रहेगी नाव परन्तु जिस जिम्मेदार की जिम्मेदारी है वह उक्त बातो से परहेज करते दिखाई दे रहे है।
रन्नौद:- ।जिले की तहसील रन्नौद नगर में सोमवार को मोहर्रम के ताजिये निकलेंगे व डोल ग्यारस हैं। डोल ग्यारस को सबसे बड़े हिंदी त्यौहारों में से एक माना जाता हैं।
इस दिन नगर के कई मंदिरों के भगवान डोलों में विराजमान होकर नगर के भ्रमण पर रहेंगे।
लेकिन नगर से गुजरने वाले ताजिये व डोल ग्यारस ,भगवान गणेश जी गांव के जिस रास्ते से जाते हैं वह कीचड़ और गड्ढों से भरा हैं।
इन रास्तो पर है गंदगी व जल भराव थाना दरवाजे से लेकर राज गार्डन के सामने जल का काफी भराव है। सीता सागर मंदिर पर जाने वाले भक्त भी बड़े परेशान है।
एवं हाई स्कूल मार्ग व शाही जमा मस्जिद ,भैरो बाबा के स्थान के समीप पठान मोहल्ला, मोमन बाड़ा , जमादार मोहल्ला , आदि जगह से निकलते है ताजिये बुर्राख व भगवान गणेश जी।
पहुंचने वाले इस रास्ते में नाले-नालियों का गंदा पानी बह रहा हैं। आज की दशा में हालत यह हैं कि, इस रास्ते से पैदल निकलने वाले के पांव और कपड़े कीचड़ में सन जाते हैं। सोमवार उक्त रास्ते से मंदिरों के डोले किस तरह निकलेंगे इसे लेकर पूरा गांव चिंतित और नाराज हैं। ग्रामीणों की मांग हैं कि, जहां ताजिये व डोल ग्यारस व गणेश जी के चल समारोह की जल्द साफ सफाई की जाए।।
इनका कहना है कौशल शर्मा समाज सेवी रन्नौद
रन्नौद नगर में कई जगह गन्दगी का अम्बार लगा है व नगर के सीता सागर मन्दिर के रास्ते पर पानी भरा है जिम्मेदार अधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहे है अभी इस समय हिन्दू मुस्लिम के त्यौहार की तैयारी है व सोमवार को डोल ग्यारस निकाले जायेंगे मोहर्रम के ताजिते शरीफ जिनको काफी दिक्कत होगी पानी की निकासी जल्द होनी चाहिए।
इनका कहना है रूपेंद्र जैन निवासी रन्नौद
रन्नौद नगर में ही नही देश के कोने कोने व गांव शहर में हिन्दू मुस्लिम के पर्व मनाये जाने की तैयारी पूर्ण हो चुकी है और नगर के कई मार्ग पर गन्दगी है व एक मुख्य रास्ता है जहाँ पर अभी की स्थिति में काफी जल्द भराव है ओर कुछ दिन बाद हमारा जैन समाज का भी विमान निकाले जाएंग।




कोई टिप्पणी नहीं