pub-7443694812611045 बिग ब्रेकिंग :-👈 गम्भीर समस्या👉डेंजर जगहों पर नही कोई शासन प्रशासन टीम मौजूद कई घण्टे की बारिश ने लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त नदी नाले उफान पर। रन्नाौद क्षेत्र में हुई जमकर बारिश, पुल से होकर बहा पानी, आवागमन ठप। - Agnichakra

बिग ब्रेकिंग :-👈 गम्भीर समस्या👉डेंजर जगहों पर नही कोई शासन प्रशासन टीम मौजूद कई घण्टे की बारिश ने लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त नदी नाले उफान पर। रन्नाौद क्षेत्र में हुई जमकर बारिश, पुल से होकर बहा पानी, आवागमन ठप।


डेंजर जगहों पर नही कोई शासन प्रशासन टीम मौजूद कई घण्टे की बारिश ने लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त नदी नाले उफान पर।



रन्नाौद क्षेत्र में हुई जमकर बारिश, पुल से होकर बहा पानी, आवागमन ठप।





रन्नाौद:- जिले भर में मौषम ने लिया यू टर्न  थाना अंतर्गत कस्बे में मंगलवार को जमकर बारिश हुई, जिससे उमस से परेशान लोगों ने तो राहत महसूस की, ।


लेकिन राहत की यह बारिश कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। 


अकाझिरी, मोहम्मदपुर का जिले से संपर्क कट गया, क्योंकि रास्ते की पुलिया पर पानी आ गया था।



 यात्री बसें थम गईं। वहीं लोग अपने गंतव्य को नहीं जा सके।



 



शिक्षकों को भी स्कूल जाने में परेशानी हुई। सेवादल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष केपी यादव निवासी बेदमउ ने बताया कि यह पुलिया नीची होने के कारण बारिश के दिनों में परेशानी का सबब बन जाती है, ।



पानी ऊपर से बहने लगता है। इसलिए नए पुल का निर्माण किया जाए।



 इधर करौंदी मोहम्मदपुर की पुलिया पर पानी होने के चलते शिक्षक भी स्कूल नहीं जा सके।



 यात्री बस को भी कई घंटे खड़े रहना पड़ा। जब पानी उतरा तब बस अपने गंतव्य को रवाना हुई।



खतरे में जान डालकर पार किया पुल
करौंदी-मोहम्मदपुर की पुलिया पर से पानी ऊपर से बह रहा था और लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे थे। 



ग्रामीणों के समझाने पर भी नहीं मान रहे थे।


 यहां कोई प्रशासन का कर्मचारी-अधिकारी मौजूद नही था और न ही रोकटोक थी, जिससे कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था।


 हालांकि शाम को पानी उतर गया और फिर आवागमन बहाल हो गया।
शहर में हुई बारिश, उमस अब भी
शहर में मंगलवार की दोपहर बारिश हुई। 



जोरदार शुरूआत के बाद कुछ ही देर में बारिश बंद हो गई।



 जिससे बीते कुछ दिनों से तेज उमस में राहत नहीं मिल सकी। 


लोगों को अब भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं घरों में भी एक बार फिर से कूलर और एसी का सहारा लेते लोग देखे जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.