pub-7443694812611045 आस्था -:👆👈नगर में बड़े हर्षोल्लास से निकाले गए भगवान गणेश जी चल समारोह। बॉक्स :- मन से की आराधना फिर चल समरोह निकाला, गणपति बप्पा को दी विदाई । - Agnichakra

आस्था -:👆👈नगर में बड़े हर्षोल्लास से निकाले गए भगवान गणेश जी चल समारोह। बॉक्स :- मन से की आराधना फिर चल समरोह निकाला, गणपति बप्पा को दी विदाई ।


 नगर में बड़े हर्षोल्लास से निकाले गए भगवान गणेश जी चल समारोह।


बॉक्स :-   मन से की आराधना फिर चल समरोह निकाला, गणपति बप्पा को दी विदाई ।


 रन्नौद| जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत में आज भगवान गणेश मोहत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया।



पहले तो पायेगा वाली माता मन्दिर पर सभी भगवान गणेश की झांकिया एकत्रित हुई फिर पयेगा वाली माता पर से चल समारोह शुरू हुआ।


 इसके पश्चात मेन बस स्टेण्ड होते हुए अस्पताल रोड जा पहुचा ढोल नगाड़ो के बीच डीजे की धुन में नाचे बप्पा के भक्त गढ़ साथ ही चल समारोह पाल मोहल्ला होते हुए तिवारी मोहल्ला से इमाम बाड़ा बौहरे मोहल्ला भूरा सेट की दुकान पर कर्तव्यकारो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।



 साथ ही वहां से होते हुए फिर सदर बाजार पर भी अखाड़े बाजो ने अपनी भुजाओ का प्रयोग किया  ।




फिर चल समारोह नगर के कई जगह से होता हुआ बप्पा की सवारी निकली उसके पश्चात तलाव में विसर्जन किया।और जय कारे लगे गढ़पति बप्पा मोरिया तुम अगले बर्ष जल्दी आना।




आपको जानकारी के लिए बता दे कि नगर में बीते दस दिनों से चले आ रहे गणेश उत्सव पर्व का गुरुवार को गणेश मोहत्सव पर श्रद्धा, आस्था के साथ समापन हुआ। 




इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्थानों पर विराजित प्रतिमाओं का हवन, पूजन व शांति पाठ कर भगवान गजानंद की विदाई की गई।





 इसके बाद सभी प्रतिमाओं को क्षेत्र के तलाव ले जाकर में विसर्जित किया गया, जहां प्रशासन द्वारा पूर्व से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 


विसर्जन स्थलों पर भी पुलिस के जवान और तैराकों की ड्यूटी लगाई गई।एवं जुलुस चल समारोह में थाना प्रभारी के एन शर्मा द्वारा दोपहर से ही ड्यूटी लगाई।



बॉक्स:-   हिन्दू मुस्लिम के पर्व पर नवगत थाना प्रभारी के एन शर्मा की सहरानीय भूमिका रही आज दिनाक तक ऐसा मुस्तैदी वाला थाना प्रभारी रन्नौद को नही मिला।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.