pub-7443694812611045 24 घण्टे से हुई अधिक बारिश ने अकाझिरी तलाव में 13 फिट पानी आने पर छारर हुई पार। बॉक्स,1 बारद वाली नदी पर बने डेम के एक गेट खोलने पहुचे एक वहां कई जगह हुआ जख्मी। बॉक्स -:2 बारद वाली नदी व अकाझिरी तलाव लबालब होने से पुल पर लोगो जम बड़ा देखने को मिला। - Agnichakra

24 घण्टे से हुई अधिक बारिश ने अकाझिरी तलाव में 13 फिट पानी आने पर छारर हुई पार। बॉक्स,1 बारद वाली नदी पर बने डेम के एक गेट खोलने पहुचे एक वहां कई जगह हुआ जख्मी। बॉक्स -:2 बारद वाली नदी व अकाझिरी तलाव लबालब होने से पुल पर लोगो जम बड़ा देखने को मिला।


24 घण्टे से हुई अधिक बारिश ने अकाझिरी तलाव में 13 फिट पानी आने पर छारर हुई पार।


 बॉक्स,1 बारद वाली नदी पर बने डेम के एक गेट खोलने पहुचे एक वहां कई जगह हुआ जख्मी।



बॉक्स -:2 बारद वाली नदी व अकाझिरी तलाव लबालब होने से पुल पर लोगो का जम बड़ा देखने को मिला।


रन्नौद/शिवपुरी-: जिले भर में लगातार हो रही तेज बारिश से कई तलाव ऑवर हो गए लगातार बारिश से जिले की कई नदियां व नाले उफान पर रहे। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है।

एक व्यक्ति की जान बची जाते से अकाझिरी के नाम से बने पहाडा पर बड़े तलाव में कई दिन की बारिश से छारर गिर गई जिससे कई छोटे पुल के गेट खोले गए  गेट खोलते समय एक गांव का ही आदमी शमरत कुशवाह निवासी रन्नौद उम्र 50  वह गया गनीमत यह रही कि वह पेड़ की डगाल पकड़ ली और चोटिल हो गया।

जानकारी के अनुसार एक दो माह से हर जगह बारिश से रन्नौद तहसील के अनेक गांव के लोग फिर भी तरस रहे थे कारण उसका यह है कि जो अकझिरी के नाम से बने तलाव में अभी तक खेती योग पानी नही आया था जिसे लेकर लोग  तरह तरह की गांव में बात कह रहे है ।


लेकिन 24 घण्टे की बारिश ने जंगली क्षेत्र का पानी तलाव में आया और छारर टूट गई जिसके चलते पानी कई किसनो के खेत में भरता देख लोगो ने मशवरा कर गेट खोल दिए ।


जिसमे एक ही गेट खोला गया पुरे गेट खोलते तो अंदर बस्ती में पानी पहुच जाता और बाड़ जैसे हालत निर्मित हो जाते ।



पहला गेट खोला तो एक आदमी का पैर फिसल गया और वह वहने लगा गनीमत रही वह पानी के तेज वहाब को भी देखते हुए हिम्मत नही हारा और पेड़ की डागाल पकड़ कर ऊपर चढ़ गया ।


इनका कहना है👇रन्नौद थाना प्रभारी कैलाश नारायण शर्मा 

हमे कोई जानकारी नही है हम बैसे भी सुबह से ही कोर्ट पेशी पर गए थे और अभी बदरवास हु थाना पहुच कर मामला देखता हु।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.