pub-7443694812611045 परंपरागत रुप से निकाली बुर्राख-:जर्जर व कीचड़ के बीच लोग निकले ऐसे ही मार्गो से डोल ग्यारस व गणेश की प्रतिमा निकलेगी। मन चाहे जगह को किया गया दुरुस्त जहाँ काफी दिक्कत है वहां अधिकारी व जिम्मेदार मोन। जगह-जगह हुआ स्वागत ,लगाये हजरत हसन हुसैन व हजरत इमाम हुसैन की याद में नारे । थाना प्रभारी के एन शर्मा व पुलिस आधा दर्जन से अधिक टोरी ने संभाला मोर्चा। - Agnichakra

परंपरागत रुप से निकाली बुर्राख-:जर्जर व कीचड़ के बीच लोग निकले ऐसे ही मार्गो से डोल ग्यारस व गणेश की प्रतिमा निकलेगी। मन चाहे जगह को किया गया दुरुस्त जहाँ काफी दिक्कत है वहां अधिकारी व जिम्मेदार मोन। जगह-जगह हुआ स्वागत ,लगाये हजरत हसन हुसैन व हजरत इमाम हुसैन की याद में नारे । थाना प्रभारी के एन शर्मा व पुलिस आधा दर्जन से अधिक टोरी ने संभाला मोर्चा।


परंपरागत रुप से निकाली बुर्राख-:जर्जर व कीचड़ के बीच लोग निकले ऐसे ही मार्गो से डोल ग्यारस व गणेश की प्रतिमा निकलेगी।




मन चाहे जगह को किया गया दुरुस्त जहाँ काफी दिक्कत है वहां अधिकारी व जिम्मेदार मोन।






 जगह-जगह हुआ स्वागत ,लगाये हजरत हसन हुसैन व हजरत इमाम हुसैन की याद में नारे ।




थाना प्रभारी के एन शर्मा व पुलिस आधा दर्जन से अधिक टोरी ने संभाला मोर्चा।




रन्नौद। कोलारस अनुविभाग के तहत नगर रन्नौद में मोहर्रम के 10 दिवसीय मातमी पर्व के दौरान 07 सितंबर को छोटी सी बहना सकीना की बुर्राख निकाली गई। 



नगर के कई मुख्य मार्ग पर बाजार में निकले जिसे देखने के लिए ।




 बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने , पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद।



 देर रात्रि 10 बजे के बाद से शुरू हुआ मातमी धुन के साथ बुर्राख का चल समारोह।

शाही जमा मस्जिद से होकर सदरबाजार, हथाई मोहल्ला, जमादार मोहल्ला ,पठान मोहल्ला, इमाम बाड़ा, व लक्ष्मी गंज, मोमिन बाड़ा, चंदेरी मोहल्ला,खटीक मोहल्ला आदि कई मार्ग पर पहुच कर वापिस बुर्राख को रखा गया।





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.