शांति पूर्वक व सद्भाव से मनाए डोल ग्यारस, मोहर्रम।
नवगत थाना प्रभारी के एन शर्मा ने कई बर्षो से जो नही हुआ बो उन्होंने कर दिखाया लोग तरह तरह कर रहे तारीफ।
हिन्दू व मुस्लिम के त्यौहार को लेकर अलग अलग समय में रखी बैठक लिए अलग अलग सुझाब लिए।
रन्नौद। जिले के तहसील रन्नौद नगर में थाना परिसर में डोल ग्यारस, व मोहर्रम के ताजियों को त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने के उद्देश्य से रविवार को रन्नौद थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में थाना प्रभारी कैलाश नायरण शर्मा ने त्यौहार को शांति सद्भभाव के साथ मनाने की अपील की।
बैठक में उन्होंने बताया कि। हर साल की तरह शांति पूर्व ढंग से मनाए पर्व मनाये।
बैठक में सोमवार से मनाए जाने वाले डोल ग्यारस त्यौहार 9 व 10 सितम्बर को ताजियों का जुलूस परम्परागत रास्ते से निकालने की बात लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में गणमान्य नागरिकों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। इस दौरान बैठक में मौजूद लोग थाना प्रभारी के एन शर्मा एएसआई ब्रजमोहन सेलर व महेंद्र पाठक /जन प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं