बोर से निकल रहा है ठंडे की जगह गर्म पानी एक महीना बीतने वाला है न किसी ने जाच की न कोई इस बोर का रहस्य नही बता पा रहा है। बॉक्स :- मोंटू जैन से किसी मिस्त्री ने कहा मोटर बदलो तो एक नही दो मोटर बदली फिर भी गर्म पानी। चार साल पुराने बोर से अब गर्म पानी निकल रहा है। करीब 25 दिनों से गर्म पानी किसी भी टाइम निकलने से जैन परिवार अचंभित है।
एक महीना बीतने वाला है न किसी ने जाच की न कोई इस बोर का रहस्य नही बता पा रहा है।
बॉक्स :- मोंटू जैन से किसी मिस्त्री ने कहा मोटर बदलो तो एक नही दो मोटर बदली फिर भी गर्म पानी।
चार साल पुराने बोर से अब गर्म पानी निकल रहा है। करीब 25 दिनों से गर्म पानी किसी भी टाइम निकलने से जैन परिवार अचंभित है।
रन्नौद/शिवपुरी। जिले की तहसील रन्नौद नगर में एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ एक जैन परिवार के घर के बोर से पिछले 25 दिनों से ठंडे पानी की जगह गर्म पानी निकल रहा है।
गर्म पानी निकलने से जैन परिवार अचंभित है। रन्नौद निवासी मोंटू पुत्र मुकेश जैन उम्र 32 साल ने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने अपने दुकान के पास में बोर कराया था।
उसके बाद से पीने के अलावा अन्य काम में बोर का ही पानी का उपयोग करते है। तथा आधा दर्जन से अधिक घरो को भी पानी निशुल्क भरबा रहे है फिर भी यह कैसा मसला है।
आसपास के बोर में आता है ठंडा पानी- मोंटू ने बताया कि उनके आस पड़ोस में भी कई बोर है उनके घर में सुबह से लेकर शाम तक ठंडा पानी निकल रहा है।
उन्होंने बताया कि उनका बोर 90 फीट गहरा है। इसके अलावा पड़ोस के बोरो में भी करीब इतना ही फीट बोर है।
इसकी जानकारी लगने पर आस पड़ोस के लोगों ने मिस्त्री को बुलाकर बोर को बाहर निकलवाया। जिसके बाद एक ही नही दो मोटर चेंज की फिर भी गर्म पानी की बड़ी धार बन्द होने का नाम नही ले रही है।
जिससे मोंटू के परिवार सहित आसपास के लोग भयभीत नजर आ रहे है।
इनका कहना है मोंटू जैन निवासी पिपरोदा हाल रन्नौद निवासी
हमने पानी की किलत के चक्कर में 4 साल पहले बोर कराया था 90 फिट खुदाई में पानी अ गया हम जब से ही सबकी सेवा कर रहे अब गर्म पानी अ रहा है तो न तो हम भर पा रहे पानी न कोई अन्य व्यक्ति हम करे तो क्या करे दो मोटर भी चेंज कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं