pub-7443694812611045 रंजिश को लेकर महिला के साथ की मारपीट:-👈मामला रन्नौद थाना अंतर्गत - Agnichakra

रंजिश को लेकर महिला के साथ की मारपीट:-👈मामला रन्नौद थाना अंतर्गत






रन्नौद। रन्नौद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम ढेंकुआ में रंजिश को लेकर दो युवकों ने महिला के साथ मारपीट कर दी।



राजावेटी पत्नी धन्नाू आदिवासी निवासी ग्राम ढेंकुआ ने बताया कि उसकी नन्हें व कलाबाई आदिवासी से रंजिश चली आ रही है।



 इसी रंजिश के चलते सोमवार को जब वह स्कूल के पास खड़ी थी, तभी दोनों आरोपित आए और सके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।



 जाते-जाते आरोपितों ने कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे।



मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.