आखिर क्या कारण है जो हर दिन किसी न किसी बैंक खाता धारक के खाते से हो रही ठगी, और जिम्मेदार बे खबर न कोई धड़ पकड़ ☝👈 75 हजार रु. गायब सूत्र एक बहार के अ कर रह रहे जेसीबी वाले खान साहब ठग बाज गिरोह के शिवपुरी जिले के मास्टर माइंड है फिर क्यों अन जान बने जिम्मेदार सुना है कुछ बर्दी धारी के सहयोगी है तभी कुछ नही ..........
शिवपुरी|एक बड़ी खबर निकल कर जिला मुख्यालय से अ रही है जहाँ एक युवक ने शिवपुरी शहर के दो एटीएम से दो बार में चार हजार रुपए निकाले थे।
तीन दिन बाद अचानक खाते से 75 हजार रुपए किसी ने पार कर दिए।
पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जाटव निवासी डबिया थाना सुरवाया का बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है।
सुशील ने 12 अगस्त 2019 को 10.37 बजे हाजू सन्नू मार्केट स्थित एटीएम से 3 हजार रुपए निकाले।
अगले दिन 13 अगस्त को फिजिकल स्थित एटीएम से 1 हजार रुपए निकाले।
इसके बाद 17 अगस्त को 9.57 बजे दो मैसेज आए।
जिसमें 10-10 हजार रुपए कट गए। बैंक पहुंचकर खाता चेक कराया तो पता चला कि 75 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। सुशील का कहना है कि उसके पास किसी तरह का फोन नहीं आया और ना ही एटीएम कार्ड बदला गया।

कोई टिप्पणी नहीं