pub-7443694812611045 BIG NEWS-:👈 नव दुर्गा समापन के बाद मूर्ति विसर्जन करते समय युवक सिंध में डूबा, मौत - Agnichakra

BIG NEWS-:👈 नव दुर्गा समापन के बाद मूर्ति विसर्जन करते समय युवक सिंध में डूबा, मौत





शिवपुरी। खबर जिले के  अमोला थाना अंतर्गत आने वाले अमोला क्रेशर के रहने वाला मलखान सिंह आदिवासी की सिंध नदी में डूबने से मौत हो गई हैं। 



बताया गया हैं कि युवक माता का विजर्सन करने सिंध नदी पर गया था।


 घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल रैसक्यू कर डूबे हुए माखन की डेड बॉडी हो खोज कर बहार निकाल लिया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.