pub-7443694812611045 डीएफओ ने दिया जांच कर कार्यवाई का भरोसा:-☝👈बदरवास वन परिक्षेत्र के रैंजर महेश शर्मा उर्फ़ कटटू ने शराब के नशे में वनपाल कैलाश को जम कर पीटा, ☝अब सबाल यह उठता है उक्त रेंजर काफी समय से सुर्खिया में है जबकि काफी घूस खोरी में सबसे अब्बल है कुछ माह पूर्व भी एक मामला आया था प्रकाश में लाख रूपये की कार्यवाई खुर्द बुर्द कर के चंद टुकड़ो तब्दील हुई थी अब देखना यह होगा जिम्मेदार(कटटू सहेवान पर क्या कुछ कार्यवाई करते है नशे खोर नाशीलचि रेंजर पर)और समय रहते टैक्टर ट्राली को छुड़वाने में कामयाव हुए जबकि एक टैक्टर रखा है कारण मन चाही रकम नही मिली रेंजर महेश शर्मा कटटू को .............. - Agnichakra

डीएफओ ने दिया जांच कर कार्यवाई का भरोसा:-☝👈बदरवास वन परिक्षेत्र के रैंजर महेश शर्मा उर्फ़ कटटू ने शराब के नशे में वनपाल कैलाश को जम कर पीटा, ☝अब सबाल यह उठता है उक्त रेंजर काफी समय से सुर्खिया में है जबकि काफी घूस खोरी में सबसे अब्बल है कुछ माह पूर्व भी एक मामला आया था प्रकाश में लाख रूपये की कार्यवाई खुर्द बुर्द कर के चंद टुकड़ो तब्दील हुई थी अब देखना यह होगा जिम्मेदार(कटटू सहेवान पर क्या कुछ कार्यवाई करते है नशे खोर नाशीलचि रेंजर पर)और समय रहते टैक्टर ट्राली को छुड़वाने में कामयाव हुए जबकि एक टैक्टर रखा है कारण मन चाही रकम नही मिली रेंजर महेश शर्मा कटटू को ..............






शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास वन रेंज के सोनपुरा बीट से आ रही है।


 जहां एक वनपाल को फोरेस्ट के रेंजर ने शराब के नशे में धुत्त होकर पीट दिया। 



इस मामले की भनक जैसे ही मीडिया को लगी रैंजर ने प्रेशर बनाकर फोरेस्ट के वनपाल को शांत करा दिया। 



जब इस मामले की सूचना कई मीडिया वालो को लगी तो उन्होंने रेंजर के मोबाइल पर फोन लगाकर उक्त मामले की जानकारी चाही।



 जिसपर से उन्होंने महज यह कहकर फोन काट दिया कि यह उनका निजी मामला है।तो कोई अन्य मीडिया के कॉल्स अटेंड नही किये।




जानकारी के अनुसार सोनपुरा बीट पर वनपाल कैलाश सौंलकी को फोरेस्ट विभाग के रेंजर महेश शर्मा ने बदरवास बुलाया। 



वहां बुलाकर उक्त रेंजर ने शराब के नशे में धुत्त होकर वनपाल को पीट दिया। मामला अपने ही विभाग के अधिकारी का होने के चलते वनपाल इस मामले की शिकायत करने से डर रहा है।



 सूत्रों की मांने तो उक्त विवाद फोरेस्ट की जमींन पर अतिक्रमण करने के एवज में जो काली कमाई आती है उसके बटबांरे को लेकर हुई है।




बताया गया है कि उक्त फोरेस्ट की जमींन पर गांव के ही एक युवक ने कब्जा कर लिया है। जिसपर से फोरेस्ट के रेंजर ने इस युवक से जमींन एवज में काली कमाई ले ली।




 मामला सोनपुरा बीट का होने के चलते वनपाल अपना हिस्सा मांगने गया हुआ था। जिसमें हिस्से बटवारें के चलते फोरेस्ट के रेंजर ने वनपाल को पीट दिया।



क्या कहते है अधिकारी ।:-  आपके द्वारा मामला बताया है हम जांच करेंगे अगर ऐसा कुछ है तो कार्यवाई करेंगे बैसे अभी तक कोई शिकायत नही आई आप जो बता रहे में दिखबा लेता हु /लवित भारती डीएफओ शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.