pub-7443694812611045 धर दबोचे ठग बाज-:☝कहावत है बकरे की माँ कब तक खेर मनाएगी एक दिन आना तो है ...............👈लाखों की ठगी करके भागा शातिर ठग व्यापारी एक साल बाद पकड़ा | - Agnichakra

धर दबोचे ठग बाज-:☝कहावत है बकरे की माँ कब तक खेर मनाएगी एक दिन आना तो है ...............👈लाखों की ठगी करके भागा शातिर ठग व्यापारी एक साल बाद पकड़ा |







शिवपुरी। कृषि उपज मंडी पिछोर के गल्ला व्यापारियों से 18 लाख रुपए की ठगी करके भागे गल्ला व्यापारी को पुलिस ने पकड़ लिया है।





 ठगी की घटना के बाद पुलिस ने पिछले साल पहले मुकदमा किया था।केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था।





जानकारी के मुताबिक कृषि उपज मंडी पिछोर में गल्ले का काम करने वाला व्यापारी मुकेश पुत्र जीवनलाल साहू निवासी करैरा को पुलिस ने ठगी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया है।





आरोपी मुकेश ने पिछोर के व्यापारी संजय तिवारी, राजू यादव निवासी पचरा, संग्राम सिंह निवासी पचरा, इंदरवीर यादव निवासी नीमखेड़ा, भगवान यादव, अनिल भदौरिया पिछोर, विनोद तिवारी पिछोर आदि ने 20 मई 2018 को अपने साथ हुई 18 लाख रुपए की ठगी की शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई थी।





पुलिस ने मुकेश पुत्र जीवनलाल साहू निवासी करैरा के खिलाफ धारा 406 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने दबाव बनाकर पकड़ लिया और न्यायालय में पेश किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.