सफलता# कार्यवाई:-☝👈सबसे तेज तर्रार हर घटना क्रम की गुत्थी सुलझाने में स्पेशल फ़ोर्स में रहने वाले ऐसे थाना प्रभारी तेंदुआ के अरविन्द चौहान व कोलारस टीआई सतीश चौहान की बड़ी कार्यवाई तीन आरोपी व गांजा जप्त
शिवपुरी।। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के नेतृत्व में कोलारस पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।।
कोलारस एवं तेंदुआ पुलिस द्वारा एक बड़ी गांजे की खेप को बरामद किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपियों द्वारा गांजे को एक सफेद रंग की मार्सल गाड़ी जिसका नंबर यूपी 93 के 3418 छुपाकर ले जाया जा रहा था।
पुलिस द्वारा वाहन में 15 किलो गांजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन को भी जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने मीडिया को बताया कि सोमबार को थाना प्रभारी कोलारस सतीश चौहान को मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की मार्शल जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुये थे जो गुना से शिवपुरी की ओर आ रहे है।।
पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए केपीएस स्कूल के पास बेरिगेट लगा कर 15 किलो गांजा जिसकी कीमत एक लाख पचास हजार रुपये साथ तीन आरोपियों को पकड़ा गया मार्शल में गांजे को वाहन की छत में छुपाया गया था ।
आरोपियों में विजय वर्मा पुत्र मलखान सिंह लखेरा उम्र 35 वर्ष निवासी दतिया , विजय पुत्र अशोक त्रिपाठी उम्र 42 वर्ष निवासी दतिया , सतीश पुत्र स्यामू रजक उम्र 28 वर्ष निवासी फतेहपुर शिवपुरी का होना बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं