ट्रक चालक ने पीछे से मारी लोडिंग गाड़ी में टक्कर
घटना से दो घण्टे पहले रन्नौद मेन मार्किट में कच्ची शराब पीकर आम जन को गाली गलोच के साथ काफी रोड पर ड्रामा किया था ।।
फिर निकले तो रन्नौद के व्यक्ति की गाड़ी में पीछे टक्कर मारी गाड़ी पेड़ से टकराई गाड़ी मालिक की हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।
रन्नौद/शिवपुरी :- रन्नौद थाना अंर्तगत खरैह रोड पर ट्रक चालक ने सोयाबीन से भरी लोडिंग गाड़ी में मारी पीछे से टक्कर गाड़ी मलिक सहित चालक घायल जानकारी के अनुसार रन्नौद से सोयाबीन भरकर लोडिंग गाड़ी लुकवासा आ रही थी।।
तभी रन्नौद की तरफ से ट्रक चालक ने तेज व लापहरवाही से चलाते हुए पीछे से लोडिंग वाहन में टक्कर मार दी।।
जिससे लोडिंग गाड़ी मालिक मनोज जैन पुत्र मांगीलाल जैन निवासी रन्नौद व चालक बल्लू वैरागी को गंभीर चोटें आई है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया।
जिस जगह यह घटना हुई थी उसके ठीक थोड़ी देर पहले सोयाबीन लेकर लुकवासा मंडी आ रहे किसान के टैक्टर का टायर फट गया अंसतुलित होकर टैक्टर खंती में जा गिरा रन्नौद पुलिस मौके पर पहुची।।
ट्रक चालक की होशियारी ट्रक की स्टरिंग लोक कर फरार हो गया जिससे काफी समय तक ट्रक घटना स्थल पर खड़ा है।।
आम जन ने काफी किया प्रयास की ट्रक चालू हो जाये परन्तु ऐसा नही हुआ।।
कोई टिप्पणी नहीं