दुःखद घटना:-☝👈मण्डी कर लोट रहे टैक्टर पलटा एक की मौत पांच घायल। रन्नौद सरपंच बिर्जेश कुशवाह के बड़े भाई की मौत बड़े ही मिलन सार व्यक्तिव के धनी थे मृतक अमृत सिंह। जनपद उपाध्यक्ष ने घायलों को पहुचाया अस्पताल
सरिया से भरा टैक्टर पलटा एक की मौत पांच घायल।
रन्नौद सरपंच बिर्जेश कुशवाह के बड़े भाई की मौत।
जनपद उपाध्यक्ष ने घायलों को पहुचाया अस्पताल।
रन्नौद-बदरवास :-जिले के कोलारस अनुविभाग के थाना अंतर्गत बदरबास रन्नौद रोड पर टैक्टर पलट जाने से एक कि मौत पांच घायल ।।
जानकारी के अनुसार बदरबास से टैक्टर में सरिया लेकर रन्नौद की तरफ जा रहे थे तभी ग्राम सड़ के पास अचानक टैक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिससे टैक्टर पलट गया।
टैक्टर में लगभग 6 लोग सवार थे जिनमें रन्नौद सरपंच के बड़े भाई अमरत कुशवाह उम्र 65 वर्ष निवासी रन्नौद की घटना स्थल पर मौत हों गई अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिन्हें बदरबास जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव बदरबास आ रहे थे तभी रास्ते मे उन्होंने इस हादसे को देखा तो तत्काल ग्रमीणों की मदद से टैक्टर के नीचे दबे सभी घायलों को निकाला गया
जिन्हें उपचार के लिए बदरबास अस्पताल भेजा गया पुलिस मौके पर पहुची।

कोई टिप्पणी नहीं