उदासीनता :-☝👈बॉक्स:- 12 बजे के बाद डेली जा रहे सर्वर लोग परेशान नही कर पा रहे कोई अन्य कार्य। कभी सर्वर डाउन, कभी अंगूठे का नहीं हो रहा मिलान।। रन्नौद शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सामग्री लेने में आ रही दिक्कतें
कभी सर्वर डाउन, कभी अंगूठे का नहीं हो रहा मिलान।।
रन्नौद शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सामग्री लेने में आ रही दिक्कतें
मोहम्मद फरहान काजी /रन्नौद/शिवपुरी :- । नगर में एक नाम चीन भाजपा नेता की कण्ट्रोल जो कि इन दिनों लोगो को काफी दिक्कत भरी दिखाई दे रही है।
नगरवासी काफी लम्बी कतार लगाने के बाद पता चलता है कि 12 बजे का टाइम हो गया और देखते ही देखते सर्वर या फिंगर की दिक्कत सामने आने से गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले लोग अपने हक का राशन नही ले पा रहे है।।
समय पर राशन न मिलने से ग्रामीण में भारी आक्रोश है इधर राशन पानी की परेशानी सता रही उधर दीपो का दीप दीपावली नजदीक है न समय पर खाद्यान मिल पा रहा न घर का काम हो रहा कहि लोग सरकार पर आरोप लगाते दिखाई दिए तो कहि सेल्समेन पर ।।
अब सर्वर और फिंगर की दिक्कत है यह बता पाना बड़ा ही मुश्किल है क्योंकि यह सब कार्य भोपाल से चलता है ऐसा रन्नौद के सेल्समेन वीरेन्द भदोरिया का कहना है उन्होंने मेसेज भी बताया कि हमने अधिकारिओ को बता दिया अब हर रोज समस्या अ रही हम क्या करे।
आखिर किस नींद में है सेल्समेन व फ़ूड अधिकारी क्या पूरा समय कण्ट्रोल की दुकान के चक्कर लगाते रहेंगे लोग।
रन्नौद तहसील के अंतर्गत ऐसी कई शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से राशन लेने में बीपीएल उपभोक्ताओं को इन दिनों परेशान होना पड़ रहा है।
सर्वर डाउन होने या गति धीमी होने से लोग राशन सामग्री प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने राशन दुकानों पर लगी पीओएस मशीनों की व्यवस्था सुधारने या ऑफ लाइन ही राशन वितरण की मांग की है।
जानकारी के अनुुसार शहर की शा. उचित मूल्य की दुकानों पर बीपीएल उपभोक्ताओं को राशन वितरण के लिए संबंधित कंपनी द्वारा मशीन में टू-जी सिम लगाई गई है।
इससे सर्वर ठीक काम नहीं कर रहा है। उपभोक्ताओं के फिंगर मैच नहीं होने से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
वहीं सर्वर की गति धीमी होने से प्रक्रिया में समय भी अधिक लग रहा है। ऐसे में कंपनी द्वारा बेहतर सर्वर व गति के लिए फोर-जी सिम की उपलब्धता करवाना चाहिए।
बॉक्स :- ऑफ लाइन में वितरण हो खाद्यान
50 वर्षीय भगवती बाई ने बताया कि राशन लेने तीन से चार से अ रहे तो मशीन में सर्वर व अंगूठा मैच नहीं होने पर खाली हाथ लौटना पड़ा।
अब उन्हें आधार केंद्र पर हाथों के फिंगर अपग्रेड के लिए कहा गया है। उपभोक्ताओं ने ग्रामीण स्तर की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में भी ऑफ लाइन ही राशन वितरण की मांग की है।
ऑफ लाइन में उपभोक्ता का फिंगर मिलान का झंझट नहीं रहता और समग्र आईडी से मशीन में एंट्री हो जाती है।काम नहीं कर रही मशीन
रन्नौद नगर में 2 हजार 2 सो के करीब कार्ड धारक है और राशन की केवल एक दुकान संचालित हैं।
बॉक्स :- हर कण्ट्रोल की दुकान पर आये दिन होती है बहस।
कई जगह महिला-पुरुषों के साथ बच्चों के फिंगर तक मैच नहीं हो रहे हैं। शासन द्वारा राशन दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीनें बावजूद इसके कभी सर्वर डाउन, तो कभी फिंगर मिलान में दिक्कत के चलते उपभोक्ताओं को दिक्कतें आ रही हैं।
सेल्समेन ने अधिकारियों को व्हाट्सअप पर मशीन की जानकारी भेजने के बाद झाड़ा पड़ला।नईदुनिया व अग्निचक्र प्रतिनिधि को दिखाई अपडेट।
फिर कहि जा कर पब्लिक भीड़ को कम करके घर के लिए प्रथान कर दिया अगले दिन भी घण्टो लगना पड़ा लाइन में। नतीजे में जीरो
जिम्मेदार को बताया फिर भी गरीब लोगो की और ध्यान आकर्षित तक नही हुआ।
नफीसा वेगम, सुखलाल ,रामबाबू ,रफीक अहमद, मोहम्मद जाकिर,आदि लोगो ने बताया है काफी समय से रन्नौद कण्ट्रोल की दुकान काफी समय से ठीक चल रही थी पंरतु कुछ समय से ऐसी दिक्कत अ रही कि मानो की कोई पहाड़ टूट पड़ा हो।।




कोई टिप्पणी नहीं