pub-7443694812611045 रन्नौद नगर में न बस स्टैंड न ही प्रतिक्षालय व सुभल शौचालय नाम निशान गोल:- जिम्मेदार मोन यात्री मूल भूत सुविधाओं से वंचित यात्री प्रतिक्षालय के अभाव में खुले में बैठते है यात्री - Agnichakra

रन्नौद नगर में न बस स्टैंड न ही प्रतिक्षालय व सुभल शौचालय नाम निशान गोल:- जिम्मेदार मोन यात्री मूल भूत सुविधाओं से वंचित यात्री प्रतिक्षालय के अभाव में खुले में बैठते है यात्री


रन्नौद नगर में न बस स्टैंड न ही प्रतिक्षालय व सुभल शौचालय नाम निशान गोल:- जिम्मेदार मोन



यात्री मूल भूत सुविधाओं से वंचित 



 यात्री प्रतिक्षालय के अभाव में खुले में बैठते है यात्री



 रन्नौद/ शिवपुरी:-। रन्नौद कस्बा में कई सरपंच चुने व उक्त क्षेत्र से जिला सदस्य बने जनपद सदस्य परन्तु आज तक रन्नौद को बड़ी मूल भूत सुविधा से निजात आज तक नही दिला पाये और देखते ही देखते समस्या बड़ गई। 




ग्राम पंचायत रन्नौद को नगर परिषद बनाए जाने की मांग उठने के बाद नगर परिषद का तो गठन हो गया है ।


 लेकिन आज भी यह पंचायत मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।



 दर्जनों पंचायतों का रन्नौद सबसे बड़ा बाजार है। वहीं सैकड़ों वाहनों का यहां ठहराव होता है। 




ग्राम पंचायत रन्नौद  में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही उप तहसील के रूप में कार्यालयों व विभागीय कार्यों की संख्या काफी है।


 दर्जनों पंचायत से लोगों का यहां नियमित आना-जाना होता है।



 रन्नौद नगर में अनेक बस आती जाती है परन्तु न तो अच्छा सुभल शौचालय की विवस्ता है न बस स्टेण्ड है बस स्टॉप विकास के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। 



यहां आज तक एक यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं किया गया।




 यात्री प्रतिक्षालय के अभाव में ठंड, गर्मी और बरसात सभी मौसमों में यात्री खुले मैदान व दुकानों के बाहर अपने बस की प्रतिक्षा करते नजर आते हैं। यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 




स्थिति यह है कि यहां सुभल शौचालय भी नहीं है और महिला यात्रियों के लिए यह एक शर्म भरी बड़ी समस्या है। 


एक जगह  शौच की जगह थी परन्तु वहां निजी जगह होने के चलते वहां उक्त जगह दुकान निर्माण कर दिए जब से आज तक जिम्मेदार कुम्भ करण की नींद में है।





  प्रतिक्षालय और सुभल शौचालय के साथ रन्नौद में बस स्टैंड में पेयजल की सुविधा का भी अभाव है।





 यहां सफर करने वाले सहित आसपास स्थिति व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों को या तो घर से पेयजल लाना होता है या फिर आसपास से व्यवस्था करनी पड़ती है। 





सार्वजनिक तौर पर बस स्टैंड क्षेत्र में पेयजल की सुविधा नहीं है और यह समस्या भी यहां के लिए एक बड़ी समस्या है। 





जिससे यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।



उक्त स्थान से जहां रन्नौद अकाझिरी शिवपुरी गुना अशोकनगर पिछोर खनियाधाना  की ओर वाहनों का आना जाना होता है। वहीं यह स्थान एक यात्री बसों सहित टैक्सी के लिए  है।




कामिल उद्दीन युवा नेता कांग्रेस 👇👈


रन्नौद में विकास तो दिख रहा है परन्तु जो मुनासिब है वह नजर नही अ रहा है रन्नौद में बस स्टेण्ड के इंतेजाम नही न ही सब्जी मण्डी रोड पर दुकान सजती है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और हाँ जिम्मेदार अधिकारी को रन्नौद नगर में एक आली शान सुभल शौचालय बनाना चाहिए जिससे खास तौर पर महिलाओ को दिक्कत से निजात मिले।





इनका कहना है चंद्रेश जैन रन्नौद👈👇


रन्नौद मेन बस स्टेण्ड पर न तो बस स्टॉप है न महिला के लिए सुभल शौचालय की जगह है क्योंकि पुरुष तो कहि भी जा कर शौच कर सकते है महिला नही जल्द कोई निर्णय लेना होगा जिम्मेदार अधिकारी या मंत्री को।





गोलू यदुवंशी ठाकुर मोबाईल शॉप👇👈


रन्नौद में एक भी शौच के लिए जगह नही हमे व आने जाने वाले हर शख्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है हमें मीडिया से ही काफी आस है ।





योगेन्द्र रघुबंशी( बन्टी भैया)जिला प. सदस्य👇


आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है हम जनता अबाज उठाएंगे रन्नौद में बस स्टॉप के लिए व सुभल शौचालय बनाये जाने के लिए जोर देंगे मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार और कई तरह के विकास कार्य के लिए हमारी सरकार पहल कर रही है परन्तु उक्त क्षेत्र में सांसद भाजपा व विधायक भाजपा के है एवं सरपंच भी भाजपा के बो कुछ नही कर रहे फिर भी आप ने बताया है हम उक्त बाते मंत्री व अधिकारी के सामने रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.