pub-7443694812611045 समस्या :- कालोनी मोहल्ले में जलभराब रहवासी परेशान सीसी सड़कों की सूरत जर्जर व दलदल जैसी, लोगों को हो रही भारी परेशानी - Agnichakra

समस्या :- कालोनी मोहल्ले में जलभराब रहवासी परेशान सीसी सड़कों की सूरत जर्जर व दलदल जैसी, लोगों को हो रही भारी परेशानी


समस्या :-  कालोनी मोहल्ले में जलभराब रहवासी परेशान
सीसी सड़कों की सूरत जर्जर व दलदल जैसी, लोगों को हो रही भारी परेशानी।

  रन्नौद /शिवपुरी-: जिले की तहसील रन्नौद नगर में पानी निकासी की सुविधा न होने की वजह से पक्की सड़कों की हालत भी कच्ची रोड और पगडंडियों जैसी हो गई है। 


इस वजह से स्थानीय रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 


सबसे ज्यादा परेशानी जैन मन्दिर परिसर के इर्द गिर्द व संस्कार स्कूल थाना रोड इलाके की कॉलोनियों के निवासियों को उठानी पड़ रही है, परेशानी।



 जहां  उक्त गन्दगी वाले मार्ग से कई रास्ते से जुड़ी आसपास काफी गंदगी के कारण लोग बे बस दिखाई दे रहे।


सीता सागर मन्दिर पर जाने वालो को काफी दिक्कत होती है गन्दगी का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि पहले पानी कभी नही भरता था।



परन्तु अब दो व्यक्ति की जमीन के कागज सामने आये तो तत्काल निर्माण तान दिए जबकि वह सही है अब वह निर्माण कार्य शुरू हो गए तो आस पास से आने वाला पानी का निकासी नही हो पा रही है ।



जबकि हरिओम सेन के पास 3 बिस्बा के कागज है और अपनी दरिया दिली दिखाते हुए 2 बिस्बा पर निर्माण किया है ।


जिम्मेदार को चाहिये की समय पर पक्की नाली का निर्माण कराये जिससे लोग दलदल से राहत की सास ले।


आसपास की कॉलोनियों के गली-मोहल्लों की सड़कों पर भी कीचड़ ही कीचड़ जमा हो गया है।

हालात ऐसे हो गए है कि नालियों का गंदा पानी रोड का कीचड़ कॉलोनियों की सड़कों पर जमा हो गया है।



 इस वजह से  पास बनी कॉलोनियों के रास्ते कीचड़ से सने हुए हैं। 



इन कॉलोनियों के रहवासी नालियों और सड़कों पर महीनों पहले से जमा गंदगी से उड़ने वाली सड़ान भरी बदबू के बीच घरों में रहने को मजबूर है। 



सड़कों पर कीचड़ होने की वजह से स्थानीय लोगों को रपट कर गिरने का खतरा होने के अलावा सबसे बड़ा खतरा गली मोहल्लों की सड़कों पर महीनों पहले से भरे हुए गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों से हो रहा है।





 इसकी जानकारी सरपंच से लेकर जनपद में बैठे सभी को मालूम है रन्नौद की गन्दगी जिले के आला अधिकारियों को भी है जानकारी फिर भी देश के प्रधान मंत्री दामोदर दास नरेंद्र मोदी के सपनो को पतीला लगाया जा रहा है। फिर भी कोई इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।




गड्ढे से भरी आम रास्तो पर हादसों का डर

सदर बाजार से लेकर चंदेरी मोहल्ले तक व जमादार मोहल्ले तक मार्ग जर्जर की वजह से सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई है कि पैदल राहगीरों से लेकर दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों का रास्तो से होकर निकलना भी मुश्किल हो गया है। 



हालात ऐसे है कि साइकिल से स्कूल और कोचिंग पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राएं और दो पहिया वाहन चालक आए दिन गड्ढों में अपनी साइकिल और बाइकों को लेकर गिर पड़ते हैं, इससे कई वाहन चालक घायल भी हो चुके हैं।


गांव के ही लोगो का कहना है कुछ विकास नहीं कर सकते तो हर रोज जगह जगह सफाई ही करबाए दीजिये और नाली चोक है कहि नाली बनबा दो तो दुआ लगेगी। रूपेश जैन पारश जैन आनंद शर्मा डॉक्टर बंगाली



इनका कहना है कोशल शर्मा समाज सेवी👇
अब सरपंच तो काम करने को तैयार है सुना है दोनों लोग अपनी जमीन पर निर्माण कर रहे है बैसे उक्त गंदगी समस्या समाधान जिले में बैठे आला अधिकारी को कुछ करना चाहिए जगह जगह पानी भर रहा है इन से मच्छर पैदा हो रहे है जिम्मेदार अधिकारी को करना होगा इंजीनियर को भेज कर मामला भी देखना चाहिए नाली कहा बन सकती है ।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.