pub-7443694812611045 BIG एक ही छत के नीचे एक चिता जलने से पहले दूसरी हो गई तैयारी👈☝ खेत पर अचानक दिल का दौरा आने से चंद्रेश ने तोड़ा दम एक ही मोहल्ले में दो लोगो की मौत से जाटव परिवार में मातम छाया। - Agnichakra

BIG एक ही छत के नीचे एक चिता जलने से पहले दूसरी हो गई तैयारी👈☝ खेत पर अचानक दिल का दौरा आने से चंद्रेश ने तोड़ा दम एक ही मोहल्ले में दो लोगो की मौत से जाटव परिवार में मातम छाया।


अचानक खेत पर दिल का दौरा आने से चंद्रेश ने तोड़ा दम


एक ही मोहल्ले में दो लोगो की मौत से जाटव परिवार में मातम छाया।


रन्नौद /शिवपुरी :- जिले की उप तहसील रन्नौद नगर में एक मजदूर ने खेत पर काम करते समय अचानक दिल का दोरा पड़ने से दम तोड़ दिया ।।



जानकारी के अनुसार रन्नौद निवासी चंद्रेश जाटव पुत्र तुलुआ जाटव उम्र 35 बर्ष ने खेत पर काम करने गया था।।


 युवक को अचानक दर्द हुआ तो परिजन डॉक्टर के पास लाये डॉक्टर ने दवा दी परन्तु दर्द इतना जोर का था कि उक्त युवक सहन नही कर सका और दम तोड़ दिया।।




पुलिस को दोनों मामले में खबर तक नही लगी आखिर क्या माजरा है ।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.