उदासीनता-:☝👈रन्नौद पुलिस ने जुए के फड़ से आधा दर्जन जुआरी पकड़े दो पर कार्यवाई कर बाकि गुप चुप भागे या भगाए गए ✒ बॉक्स 1 -: रन्नौद पुलिस ने जुए के पड़ से आधा दर्जन जुआरी पकड़े दो पर कार्यवाई कर एक एक कर छोड़ा
रन्नौद पुलिस ने जुए के फड़ से आधा दर्जन जुआरी पकड़े दो पर कार्यवाई कर बाकि गुप चुप भागे या भगाए गए
रन्नौद /शिवपुरी-: रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम में ही रन्नौद थाना प्रभारी के एन शर्मा ने जुए के फड़ से आधा दर्जन जुआरी पकड़े गए बह स्टेट बैंक के एटीएम के समीप जुआ खेल रहे थे।।
पुलिस ने सारे जुआरी पकड़े तो सही परन्तु दो पर कार्यवाई कर वाहवाही लूटने में कामयाव रहे रन्नौद के थाना प्रभारी से लेकर समस्त इस्ताप ।।
जानकारी के अनुसार रन्नौद पुलिस को सूचना मिली कि एक फड़ पर बड़ा जोर शोर से जुआ खेला जा रहा है पुलिस ने अपनी टीम गठित की जब पुलिस को मालूम हुआ की कुछ नाम चीन जुआरी भी जुआ खेल रहे तो बिना देरी करे छापा मार दिया।।
जिसमे पुलिस ने शमसाद खान निवासी रन्नौद ,इसरार खान निवासी रन्नौद को पकड़ कर 1720 व तास की गद्दी जप्त कर जुआ एक्ट में कार्यवाई की।
यह कार्यवाई में कुछ जुआरी को छोड़ना कई तरह के सबाल पैदा हो रहे आखिर ऐसा पुलिस ने क्यों किया।।
ग्रामीण इजहार खान के माने तो कुछ आरोपी जो कि जुए के फड़ से पकड़े जाते है हर बार ले देकर छोड दिए जाते है ऐसा ही आज हुआ है आधा दर्जन से अधिक जुआरी पकड़े परन्तु दो पर कार्यवाई की यह गलत है।
बॉक्स 1 -: रन्नौद पुलिस ने जुए के पड़ से आधा दर्जन जुआरी पकड़े दो पर कार्यवाई कर एक एक कर छोड़ा।।
बॉक्स 2:- पकड़े गए आरोपी शमशाद खान निवासी रन्नौद इसरार खान निवासी रन्नौद के पास से 1720 व तास की गड्डी जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।।

कोई टिप्पणी नहीं