कार्यवाई:-☝👈 कार से अवैध शराब बेचने जा रही , पुलिस ने पकड़ी, एक गिरफ्तार :-
शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के मुडख़ेड़ा टोल नाके के पास कल शाम पुलिस ने एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली जिसमें 13 हजार 700 रूपए कीमत की 34 लीटर अवैध शराब रखी हुई थी।।
जिसे पुलिस ने जप्त कर कार में मौजूद युवक भूपेंद्र उर्फ छोटू पुत्र भोलेसिंह निगम को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायमी कर ली।।
पुलिस ने उक्त कार को भी जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब 6 बजे कार क्रमांक एमपी 33 सी 9029 में अवैध शराब भरकर ले जाने की सूचना पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चैकिंग लगा दी और जैसे ही वह कार टोल नाके के पास पहुंची उसे पुलिस ने रोक लिया और उसकी तलाशी ली तो कार में 34 लीटर शराब रखी हुई थी।।
जिसके परिवहन संबंधी दस्तावेज पुलिस ने कार चला रहे भूपेंद्र निगम उर्फ छोटू पुत्र भोलेसिंह निगम निवासी अंबेडकर कॉलोनी स्टेडियम के पास शिवपुरी से मांगे जिस पर आरोपी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका तो पुलिस ने उक्त शराब व कार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कायमी कर ली गई।

कोई टिप्पणी नहीं