pub-7443694812611045 हादसा:-☝👈अनियंत्रित ट्रक पलटने से एक व्यक्ति मौत 3 घायल:-✒ - Agnichakra

हादसा:-☝👈अनियंत्रित ट्रक पलटने से एक व्यक्ति मौत 3 घायल:-✒





शिवपुरी। कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फोर लाईन हाइवे पर बीती रात्रि 1 बजे के करीब एक आईशर गाड़ी में टमाटर व शकरकंदी बेचने के लिए जा रहे थे।।


जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम ऐचवाड़ा निवासी मातादीन पुत्र रामदयाल कुशवाह व उसके साथ हरी सोनी, आशीष रजक, समुन लखेरा एचवाड़ा से गुना मंडी में टमाटर व शकरकंदी की मंडी करने के लिए भर कर ले जा रहे थे।।


 तभी रात्रि के समय पर फोर लाईन गाड़ी आगे का टायर फट जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई ।।


जिससे उसमें सवार मातादीन पुत्र रामदयाल कुशवाह की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.