pub-7443694812611045 आज कल पुरुष से ज्यदा महिला शातिर चोर सक्रिय:-☝👈खरीदारी करने आई महिला ने बालाजी ज्वैलर्स से गहने उड़ाए - Agnichakra

आज कल पुरुष से ज्यदा महिला शातिर चोर सक्रिय:-☝👈खरीदारी करने आई महिला ने बालाजी ज्वैलर्स से गहने उड़ाए






शिवपुरी| शहर के सदर बाजार स्थित एक सुनार की दुकान पर खरीदारी करने आई महिला ने 60 हजार के गहने पार कर दिए हैं।।



पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।।




जानकारी के मुताबिक पवन (34) पुत्र रमेश कुमार सोनी निवासी सीताराम मंदिर के पास सदर बाजार शिवपुरी ने सिटी कोतवाली में गहने चोरी चले जाने पर आवेदन दिया था।।



 टेकरी बाजार स्थित बालाजी ज्वलैर्स के नाम से उसकी दुकान है।।




13 नवंबर को अज्ञात महिला खरीदारी करने आई थी। नजर बचाकर महिला सोने के टाॅप्स, कान के बाले, गले की चैन चोरी करे ले गई। जिसकी कीमत करीब 60 हजार है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.