pub-7443694812611045 कार्यवाई धड़+पकड़:-☝👈 एक युवक कार से कर रहा था शराब की तस्करी, दबौचा गया -:मलाई खाई नही सारी फिक् गई - Agnichakra

कार्यवाई धड़+पकड़:-☝👈 एक युवक कार से कर रहा था शराब की तस्करी, दबौचा गया -:मलाई खाई नही सारी फिक् गई




शिवपुरी :- खबर जिले के पिछोर के ग्राम बिरोली मोड़ के पास करैरा पिछोर रोड़ बीती रात्रि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से एक शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 08 सीए 5560 को पकड़ लिया है।।



 जिसकी तलाशी लेने पर कार में 3 पेटी जिसमें 150 क्वार्टर देशी शराब के रखे हुए थे उन्हें जप्त कर लिया।।



जिसकी कीमत लगभग 6 हजार रूपए आंकी गई है पुलिस ने उक्त कार को भी अपने कब्जे में ले लिया।।


 साथ ही कार चला रहे आरोपी सुमित पुत्र शैलेंद्र पाठक निवासी आदर्श कॉलोनी पिछोर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी।।


 वहीं आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायमी कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.