pub-7443694812611045 :-☝👈बदरवास वाई पास हाईवे किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका :-✒पुलिस मामले की जाच में जुटी - Agnichakra

:-☝👈बदरवास वाई पास हाईवे किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका :-✒पुलिस मामले की जाच में जुटी





शिवपुरी/बदरवास :- जिले के बदरवास के ग्राम मागरोल पुल के नीचे रविवार को मिली एक महिला की लाश मिली थी जिसकी  पहचान आज दूसरे दिन भी नहीं हो सकी।।


 पुलिस मृतिका की शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है वहीं महिला का पीएम कराया गया है जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है या फिर कोई अन्य कारण है।।



मृतिका के गले में एक रस्सी भी मिली थी जिससे प्रतीत होता है कि उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई है ।।


फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।।




पुलिस को आशंका है कि कोई महिला को कार में बैठाकर लाया हो और हत्या करने के बाद उसे रोड़़ किनारे खेत में फेंक दिया हो।।



 मृतिका नीले रंग की कुर्ती, सफेद लेगी, पैरों में चप्पल और बिछूड़ी पहनी हुई थी जिससे महिला विवाहित प्रतीत हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.