pub-7443694812611045 मीडिया हॉउस न्यूज फॉलोअप :- बॉक्स:- रन्नौद थाना अंतर्गत जुआ के रूप में टांग खेल पैर पसार रहा दिन व दिन सट्टा छोटा बड़ा जुआ चर्म सीमा पर। रन्नौद पुलिस ने जुआ के फड़ पर 24 नंम्बर को कार्यवाई की कुछ पर कार्यवाई कुछ भागे या भगाए गए :- बॉक्स :- रन्नौद पुलिस में, मचा हड़कंप, भागे जुआरी व जिस बर्दी धारी ने किया यह कारनामा जल्द हो कार्यवाई ग्रामीण।।बॉक्स :-पूर्व में ई डी टीम का छापा भी पड़ा था परन्तु छापा किसी बड़े सट्टा किंग गुल्ला नामदेव पर लगना था पंरतु कुछ रन्नौद पुलिस के हम दर्द ने एक गरीब पर ई डी ने छापे मार कार्यवाई हुई थी। - Agnichakra

मीडिया हॉउस न्यूज फॉलोअप :- बॉक्स:- रन्नौद थाना अंतर्गत जुआ के रूप में टांग खेल पैर पसार रहा दिन व दिन सट्टा छोटा बड़ा जुआ चर्म सीमा पर। रन्नौद पुलिस ने जुआ के फड़ पर 24 नंम्बर को कार्यवाई की कुछ पर कार्यवाई कुछ भागे या भगाए गए :- बॉक्स :- रन्नौद पुलिस में, मचा हड़कंप, भागे जुआरी व जिस बर्दी धारी ने किया यह कारनामा जल्द हो कार्यवाई ग्रामीण।।बॉक्स :-पूर्व में ई डी टीम का छापा भी पड़ा था परन्तु छापा किसी बड़े सट्टा किंग गुल्ला नामदेव पर लगना था पंरतु कुछ रन्नौद पुलिस के हम दर्द ने एक गरीब पर ई डी ने छापे मार कार्यवाई हुई थी।



नईदुनिया एवं मीडिया हॉउस न्यूज फॉलोअप :-


बॉक्स:- रन्नौद थाना अंतर्गत जुआ के रूप में टांग पैर पसार रही दिन व दिन सट्टा छोटा बड़ा जुआ चर्म सीमा पर।



रन्नौद पुलिस ने जुआ के फड़ पर 24 नंम्बर को कार्यवाई की कुछ पर कार्यवाई कुछ भागे या भगाए गए :-



बॉक्स :- रन्नौद पुलिस में, मचा हड़कंप, भागे जुआरी व जिस बर्दी धारी ने किया यह कारनामा जल्द हो कार्यवाई ग्रामीण।

 रन्नौद/शिवपुरी :- जिले की तहसील रन्नौद नगर में रन्नौद पुलिस ने 24 नंम्बर जुआ के फड़ से जुआ पकड़ा कुछ पर कार्यवाई कर बाकी भगाया गया यह बड़ा सबाल है रन्नौद पुलिस पर।।



जैसा कि विदित हो कि रन्नौद थाना अंतर्गत कई समय से जुआ सट्टा चर्म सीमा पर है ।।




बॉक्स :-पूर्व में ए डी टीम का छापा भी पड़ा था परन्तु छापा किसी बड़े सट्टा किंग गुल्ला नामदेव पर लगना था पंरतु कुछ रन्नौद पुलिस के हम दर्द ने एक गरीब पर ए डी ने छापे मार कार्यवाई हुई थी।


आपको बता दे कि रन्नौद के ऐसे कई नाम चीन जुआ सट्टा व जुए के रूप में जाने जाना वाला नाम टांग के ठिकाने है जहाँ जुआ व सट्टा में लोभ लालच देकर खेल खेले जाते है।।


 इस खेल में एक अनोखा खेल खेला जाता है जिसका नाम टांग के रूप में जाना जाता है और उक्त खेल में अनेक व्यक्ति कम समय में लाखो रूपये के कर्ज दार हो गए किसी ने खेत गिरबी रख दिया तो किसी ने उक्त टांग में खेत ही बेच दिया ।।



ग्रामीणों की माने तो बल्लू विश्वकर्मा पर 4 लाख से 7 लाख का कर्ज बता रहे है जिसके चलते वह अपना 6 से 7 बीघा खेत को एक किसी के पास गिरवी रखा गया है ।।




जिससे कर्ज कम कम हो कर चुकता हो जायेगा फिर तब कहि जा कर उक्त युवक ने राहत कई सांस ली है।।




 आपको यह बता दे कि 24 नम्बर को जुए के फड़ पर टांग के खिलाड़ी मौजूद थे परन्तु उन पर कार्यवाई न होना बड़ा सबाल खड़ा हो रहा है ।।



सबाल तो यह भी खड़ा हो रहा है आखिर ऐसा कितने में रन्नौद पुलिस की साठ गांठ बैठी जो उक्त जुआरियो को छोड दिया।।




आखिर चन्द पर कार्यवाई कर पुलिस क्या साबित करना चाह रही है।




ग्रामीणों ने दबंग असामाजिक तत्व पर नाम छपते हुए कहा कि रन्नौद में जुआ व सट्टा वालो पर कठोर कार्यवाई करे और जिला से बहार का रास्ता दिखाया जाये तब बहतर रहेगा।।









अब देखना यह होगा उक्त जुए के फड़ पर कौन कौन पुलिस जवान गए थे और किस किस पर कार्यवाई की गाज गिरती है ।।




इनका कहना है :-राजेश सिंह चंदेल एसपी शिवपुरी - आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है में एसडीओपी कोलारस से मामले की जांच करा लेता हु अगर जुआ पकड़ कर छोड़ने का मामला है तो जाच में जो दोषी पायेगा कड़ी कार्यवाई होगी।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.