pub-7443694812611045 BIG ☝कुए में जा गिरा युवक मौत:-पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया - Agnichakra

BIG ☝कुए में जा गिरा युवक मौत:-पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया





 शिवपुरी :-  खबर जिले के नरवर कस्बे से आ रही हैं की नरवर में निवासरत कल दोपहर को 2 भाई साईकिल पर सवार होकर अपने खेत पर जा रहे थे। ।




तभी साईकिल अनियंत्रित हो गई और छोटा भाई दूर गिर गया और साईकिल चला रहा बडा भाई साईकिल सहित कुंए में गिर गया जिससे उसकी मौत होने की खबर आ रही हैं।।



जानकारी के अनुसार मुकेश (13) पुत्र छोटेलाल कुशवाह निवासी वार्ड क्रमांक 1 अंगोली चक नरवर अपने छोटे भाई दीपक कुशवाह (9) के साथ साइकिल से खेत पर मूंगफली बीनने जा रहा था।।



 दोपहर करीब 3 बजे रास्ते में साइकिल अनियंत्रित हो गई और छोटा भाई दीपक दूर गिर गया और मुकेश साइकिल सिहत कुएं में गिर गया।



दीपक ने परिजन को सूचना दी। सूचना पर मगरौनी चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी, विधायक जसमंत जाटव ने नगर परिषद की सीवर टैंक खाली करने वाली मशीन को बुलवाया।।



 शाम 6 बजे तक कुएं खाली हुआ और शव को निकाला जा सका।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.