BIG घेराब:- पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बोला हल्ला पांच गांव की बिजली काटी, किसान परेशान फसल सूखने की कगार पर।। आक्रोशित किसानों ने बिजली विभाग व थाने का किया घेराव ।। बॉक्स :- किसी क्षेत्र की लाइट समस्या रन्नौद जे ई की ठीक कार्य शैली के चलते समस्या का हुआ निदान
घेराब:-
पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने बोला हल्ला
पांच गांव की बिजली काटी, किसान परेशान फसल सूखने की कगार पर।।
आक्रोशित किसानों ने बिजली विभाग व थाने का किया घेराव ।।
बॉक्स :- किसी क्षेत्र की लाइट समस्या रन्नौद जे ई की ठीक कार्य शैली के चलते समस्या का हुआ निदान।।
रन्नौद/शिवपुरी :- जिले की दो तहसील का मामला पहुचा रन्नौद थाना व बिजली विभाग रन्नौद में रन्नौद से लगे के आधा दर्जन गांव की बिजली महकमे ने खेती-बाड़ी वाला फीटर किया बन्द।।
जिससे किसानों की फसल सूख रही है पांच दर्जन से अधिक किसानों ने आकर पहले तो रन्नौद पॉवर हॉउस घेरा।।
जब भीड़ काफी देखी तो बिजली खनियाधाना के सुपरवाइजर व रन्नौद के सुपरवाइजर पहुचे वहां भी आक्रोश किसान ने थाने का घेराव किया।।
इसके बाद विद्युत विभाग खनियाधाना एंव रन्नौद के अधिकारियों ने मिलकर किसानों को समझाया और उनको लाइट जोड़ने का आश्वासन दिया गया ,।।
किसानों ने बताया कि अभी हमारी बिजली रन्नौद फीडर से आती जोकि अभी हमारी बिजली काट दी गई है ,।।
इस मामले में विजली विभाग के अधिकारियों ने बताया बताया कि फीडर पर ओवरलोड होने से बार बार ट्रिप ले रहा था।।
इसके लिए खनियाधाना विद्युत विभाग को अपना एक टेक्नीशियन विद्युत फीडर पर नियुक्त करना चाहिए ।।
बॉक्स :- इस पूरे मामले में किसानों का भारी आक्रोश देखने को मिला ।
बॉक्स :- बाद में ग्रामीणों को समझा बुझा कर उन्हें बिजली जोडने का आश्वासन दिया गया तब कहि जाकर प्रदर्शन करियो ने अपने घर का रुख किया।।
इनका कहना है :-
मैं बिजली जुड़वा रहा हूं रन्नौद फीडर पर लोड अधिक होने के कारण बिजली काट दी गई थी क्योंकि अभी एक नया फीटर डाला गया था किसान वहा से बिजली लेने के लिए तैयार नहीं थे उसमें करीब 4 दिन लगेगा व्यवस्था करने में अभी हाल फिलाल रन्नौद से ही बिजली चालू करवा रहे हैं -जेडी पचौरी जेई विधुत विभाग खनियाधाना,
इनका कहना है :- राजीव रंजन तिवारी रन्नौद सुपरवाइजर
आज जो किसान इतनी भीड़ लेकर आये थे मेरा क्षेत्र नही फिर भी में मदद करता हु और मेरा हमेशा से यही प्रयास है की मेरे रहते हुए कोई किसान परेशान न हो अभी फ़िलहाल रन्नौद से लाइट जुड़बा रहा हु ताकि किसान खुश रहे और खनियाधाना वालो को जल्द किसान की समस्या से निजात दिलाना चाहिए।
इनका कहना है :-
हमारे यहां 15 दिन से लाइट नहीं है हमारी फसल सूख रही है रन्नौद फीटर से हमारी बिजली काट दी गई इसलिए पांच गांव के किसान रन्नौद थाने पर आये है -अनिल शर्मा किसान/ कल्ला लोधी, रहुल जैन, मुकेश लोधी, मुक्का सरदार, गजेंदर, अंग्रेज सरदार, अवतार सिंह, अभिनन्दन जैन, महेंद्र, लोधी, पवन लोधी,
किन किन ग्रामीण की फसल सूखने की कगार पर :- पहाड़ा खुर्द , पहाड़ा कला, सेमरी, मेनबाड़ा ,दसेरिया,

कोई टिप्पणी नहीं