ला परवाह #हादसा👆👈डंगौरा रन्नौद तिराहे पर पुलिया पर बैठे माँ बेटे को तेज रफ़्तार ट्रक ने दिया घटना को अंजाम दुर्घटना से घायल बेटे को जिला अस्पताल से ग्वालियर भेजा।
डंगौरा रन्नौद तिराहे पर पुलिया पर बैठे माँ बेटे को तेज रफ़्तार ट्रक ने दिया घटना को अंजाम दुर्घटना से घायल बेटे को जिला अस्पताल से ग्वालियर भेजा।
रन्नौद/शिवपुरी:- जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के डंगोरा जोर पर शिवपुरी से पिछोर की तरफ जाने वाला ट्रक डंगोरा रन्नौद जोर पर तेज गति रफ़्तार से पुलिया पर बैठे माँ और बेटे को गम्भीर रूप से टक्कर मार के घायल कर दिया है ।।
जानकारी के अनुसार माँ बेटा शिवपुरी जाने के लिए बस का इन्तेजार कर रही थी तभी ट्रक क्रमांक MP 09 HH 6073 ने जोर दार टक्कर दे कर फारर हो गया ग्रामीण की मदद से ट्रक को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया।।
घायल भरत रघुबंशी उम्र 35 निवासी विनेका माँ मुन्नी बाई रघुबंशी उम्र 55 निवासी विनेका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।



कोई टिप्पणी नहीं