BIG :-☝👈पारिवारिक तंज के चलते युवक हुआ हद से ज्यादा प्रताड़ित व नशा करने से रोका तो युवक ने उठाया गम्भीर कदम कर ली जीवन लीला समाप्त
शिवपुरी। एक खबर नगर के देहात थाना क्षेत्र के कल्लनशॉप फैक्ट्री के पास रहने वाले एक युवक सतीश उर्फ मोनू जाटव ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या जीवन लीला समाप्त कर ली।।
बताया जाता है कि मृतक नशे का आदी था और कुछ दिनों पहले ही परिजनों ने उसके नशा करने पर पाबंदी लगा दी थी।।
जिससे वह नशे के लिए तड़प रहा था और इसी के चलते उसने आज सुबह घर में फांसी लगा ली।।
हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पीएम हाऊस भिजवाया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।।
मृतक के रिश्तेदार सोनू जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि सतीश उर्फ मोनू पुत्र कोमल जाटव पिछले लंबे समय से शराब और गांजे का नशा करता था।।
जिससे उसका दिमाग अस्थिर हो गया था और 10 दिन पहले ही परिजन उसे लेकर ग्वालियर इलाज के लिए गए थे।।
जहां डॉक्टर ने उसके परिवारजनों को हिदायत दी थी कि अगर मोनू के नशे की लत को दूर नहीं किया गया तो उसका ठीक होना संभव नहीं है।।
इस कारण परिजनों ने उसके नशे पर पाबंदी लगा दी और उसे अपनी देखरेख में घर पर ही रखने लगे।।
पिछले 10 दिनों से उसने कोई भी नशा नहीं किया और आज उसने 10 बजे के लगभग अपने घर में फांसी लगा ली।।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद शव को फंदे से उतारकर पीएम हाऊस के लिए रवाना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं