राजेश सिंह चंदेल जी के निर्देश में कार्यवाई# पुलिस को हुई सफलता प्राप्त:-☝👈 पिछले पांच साल से गोल माल चल रहे वारंट धारी को पुलिस ने धर दबोचा.......
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तार अभियान के तहत थाना बैराड़ द्वारा दो स्थाई वारण्टियों को किया गिरफ्तार।।
थाना प्रभारी बैराड़ उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह सिकरवार को मुखबिर सूचना मिली कि माननीय न्यायालय में मारपीट की धाराओं में फरार स्थाई वारण्टी भूरा पुत्र धनी राम जाटव एवं मुकेश पुत्र बाबू लाल जाटव बस स्टैंड बैराड़ पर हैं और कहीं बाहर जाने की फिराक में हैं।।
सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा पुलिस टीम उनि. धर्मेंद शिवहरे, सउनि हरीश सोलंकी, आरक्षक दीपचंद, आरक्षक रामअवतार रावत, आर. अरुण कुमार, आर सुमित सेंगर को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड बैराड़ रवाना किया।।
जहां से स्थाई वारण्टी भूरा पुत्र धनी राम जाटव एवं मुकेश पुत्र बाबू लाल जाटव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पोहरी पेश किया गया जहां से दोनों स्थाई वारण्टियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं