pub-7443694812611045 दर्द #नाक हादसा :-👆भैंस से टकराई बाइक, भैंस व युवक की मौत दुसरा, बाइक चालक घायल देर रात्रि शादी समारोह में शामिल होने आ जा रहे थे दोनों युवक - Agnichakra

दर्द #नाक हादसा :-👆भैंस से टकराई बाइक, भैंस व युवक की मौत दुसरा, बाइक चालक घायल देर रात्रि शादी समारोह में शामिल होने आ जा रहे थे दोनों युवक

भैंस से टकराई बाइक, भैंस व युवक की मौत दुसरा, बाइक चालक घायल




 देर रात्रि शादी समारोह में शामिल होने आ जा रहे थे दोनों युवक




 रन्नौद /शिवपुरी| देर रात्रि शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवक की मोटरसाइकिल भैंस से टकरा गई।।


 जिससे भैंस की मौके पर मौत हो गई व एक युवक की भी अस्पताल पहुचते समय दम तोड़ दिया। 



मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।।



 जानकारी अनुसार बुधवार देर रात्रि बरोदिया निवासी रन्नौद की तरफ अ रहे थे तभी गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी बाइक सबार भैंस में जा घुसे और भैस व अजयपाल पुत्र अनंत सिंह लोधी उम्र 18 को डॉक्टर के पास लेकर पहुचे तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।।




 दुसरा गम्भीर रागपाल सिंह पुत्र नथन सिंह लोधी उम्र 23 निवासी बरोदिया थाना ईशागढ़ का होना बताया जा रहा है ।।



रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम ढेकुआ हनुमान मन्दिर के पास बाइक सबार का दर्द नाक एक्सिडेंट बताया गया है।।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.