pub-7443694812611045 BIG☝👈जल्द गिरेगी गाज मीडिया हॉउस ने सूत्र के हवाले लगाई मोहर............. अब क्या होना कुछ समय के भीतर होगा खुलासा भाजपा सांसद केपी यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने कलेक्टर ने एसपी को लिखा पत्र......... - Agnichakra

BIG☝👈जल्द गिरेगी गाज मीडिया हॉउस ने सूत्र के हवाले लगाई मोहर............. अब क्या होना कुछ समय के भीतर होगा खुलासा भाजपा सांसद केपी यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने कलेक्टर ने एसपी को लिखा पत्र.........




भोपाल /अशोकनगर । गुना-संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद केपी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।।


 क्रीमीलियर जाति प्रमाण पत्र के मामले में केपी यादव और उनके बेटे सार्थक यादव के प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के बाद कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने एसपी को केस दर्ज करने के लिए लिखा है।

अपर कलेक्टर ने सांसद व उनके बेटे के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत मिलने पर जांच कराई थी।।


 शिकायत की पुष्टि होने के बाद सांसद और उनके परिवार का प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद एसपी पंकज कुमावत ने बताया कि दोनों पर केस दर्ज करने के लिए विधिक राय ली जा रही है।

पता कर रहे हैं कि प्रमाण पत्र बनाने में किसकी भूमिका रही। सांसद यादव ज्योतिरादित्य सधिया को हराकर सुर्खियों में आए थे। मुंगावली के कांग्रेस विधायक ब्रजेंद्र सिंह यादव ने बीतेे माह प्रशासन को शिकायत की थी।।



जिसमें कहा गया था कि डॉ. केपी यादव द्वारा 20.12.2014 में पिछड़ा वर्ग का जो जाति प्रमाण पत्र हांसिल किया है, उस दौरान उन्होंने अपनी आय 1 लाख रूपए से कम होना बताई थी।



साथ ही 22 जुलाई 2019 में उनके पुत्र सार्थक यादव ने जो जाति प्रमाण पत्र हांसिल किया है,।।



 उसमें आय 5 लाख रूपए से कम दशाई गई है।।



विधायक ने शिकायत में लिखा है कि दोनों ही शपथ पत्रों में डॉ. केपी यादव एवं उनके परिवार की जो आय दशाई गई है।।



 वह वास्तविक आय से अधिक रही है। मुंगावली एसडीएम ने इसकी जांच कराई तो बताया गया कि जांच सही पाई गई


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.