मन चाही अनदेखी #ऐसे नेताओ को इस पुलिया को देखने की दरकार भारी मलाई के साथ बिजरी पुलिया का भविष्य अंधकार में :-☝👈डस्ट व जीरो क्वालटी सीमैंट से हो रहा पुलिया का निर्माण जहाँ से टोल बचाने के चक्कर में हर दिन निकलेंगे बड़े बाहन ।। बॉक्स:- पुलिया निर्माण में लापरवाही, घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग जिम्मेदार अपना हिस्सा ले कर बैठे खामोश कम मात्रा में सीमेंट का हो रहा है उपयोग और थर्ड क्वालटी के सीमेंट से बन रही पुलिया समय रहते हो जायेगी जर्जर
बॉक्स:- पुलिया निर्माण में लापरवाही, घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग जिम्मेदार अपना हिस्सा ले कर बैठे खामोश।।
कम मात्रा में सीमेंट का हो रहा है उपयोग और थर्ड क्वालटी के सीमेंट से बन रही पुलिया समय रहते हो जायेगी जर्जर ।।
मोहम्मद फरहान काजी:-
रन्नौद/शिवपुरी :- जिले की तहसील रन्नौद अंतर्गत ग्राम विजरी में स्थित पुलिया निर्माण में काफी हद तक लापरवाही बरती जा रही है, घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग।।
कोलारस से बिजरी रन्नौद जोड़ने वाले मार्ग पर काफी समय से पुलिया टूटी पड़ी थी जिसे बार बार खबर के मध्याम से अधिकारी व नेताओ की आँख खोली अब कार्य शुरू हो गया है।।
उस रोड पर फिर से बाहन का आगमन चालू हो सके इस लिए बिजरी रोड पर बन रही पुलिया में लोगों ने घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है।।
लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है। ।
पुलिया की लागत लगभग 20 लाख रूपये से अधिक की बताई जा रही है।।
ग्रामीणों ने कहा पुलिया से सैकड़ों लोगों की आवाजाही होगी। पुलिया में कम एमएम का सरिया लगाकर फाउंडेशन बनाया जा रहा है।।
अच्छा सरिया की जगह उसमे गुड़बत्ताहीन सरिया डाला जा रहा है।।
गिट्टी की गुणवत्ता अच्छी नहीं है। अफसरों ने निर्माण का निरीक्षण नहीं किया। इसका फायदा ठेकेदार उठा रहा है।।
किसानों ने कहा इस पुलिया से खेत में सामग्री ले जाएंगे।।
उपज का परिवहन करेंगे। भारी वाहन चलने से पुलिया समय से पहले जर्जर होगी। अफसरों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
और जो बजरी दलनी चाहिए वह तो कोसो दूर दिखाई दे रही ग्रामीणों की माने तो अब तो सिंध की बजरी की तैयारी में है ठेकेदार कांग्रेस शासन में तो ठेकेदारो की चांदी कटती नजर अ रही है।।
अब देखना यह होगा जिला कलेक्टर मध्यप्रदेश के सीएम श्री नाथ के आदेश अनुसार माफियाओ पर तो यू टर्न ले लिया और जिम्मेदार अधिकारी को कड़े तेवर के साथ कार्यवाई के भी निर्देश दिए है ।।
अब घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार पर कार्यवाई की प्लानिंग कब और किस रूप में यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा मामला।।
इनका कहना है :-राजेश लोधी बिजरी
बिजरी पुलिया पर जो पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है वह बहुत ही घटिया है जितने रोज बड़े छोटे बाहन निकलेंगे उस हिसाब से निर्माण ठीक नही और कमजोर सरिया डाला जा रहा है और नीचे तो सरिया नाम को भी नही डाला जिम्मेदार अधिकारी अपना हिस्सा लेकर चुप्पी साधे हुए है भबिष्य में आम जन को परेशानी उठानी पड़ेगी उक्त पुलिया से जल्द निर्माण कार्य की जांच की जाये तो बहतर रहेगा।
जीएम परवेज हुसैन को कई बार मामले से कराना चाह अवगत जिम्मेदार नही उठाया कॉल


कोई टिप्पणी नहीं