pub-7443694812611045 चन्द माह में अत्याचार एक और कहानी-:👆👈 असामाजिक तत्व का दिन व दिन हिस्सा बनते जा रहे लालची #दहेज़ लोभी।। शादी के छः माह बाद ही दहेज के लिए बहु को घर से निकाला।। आये दिन महिला के किसी न प्रकार के मामले अ रहे प्रकाश में परन्तु जिम्मेदाराना लोग कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नही सब बिषय पर कानून परन्तु महिला मामले में शून्य......... - Agnichakra

चन्द माह में अत्याचार एक और कहानी-:👆👈 असामाजिक तत्व का दिन व दिन हिस्सा बनते जा रहे लालची #दहेज़ लोभी।। शादी के छः माह बाद ही दहेज के लिए बहु को घर से निकाला।। आये दिन महिला के किसी न प्रकार के मामले अ रहे प्रकाश में परन्तु जिम्मेदाराना लोग कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नही सब बिषय पर कानून परन्तु महिला मामले में शून्य.........


असामाजिक तत्व का दिन व दिन हिस्सा बनते जा रहे लालची #दहेज़ लोभी।।



शादी के छः माह बाद ही दहेज के लिए बहु  को घर से निकाला।।




आये दिन महिला के किसी न प्रकार के मामले अ रहे प्रकाश में परन्तु जिम्मेदाराना लोग कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नही सब बिषय पर कानून परन्तु महिला मामले में शून्य..........



शिवपुरी। एक मामला ऐसा आया प्रकाशन में जीब पर लग गया ताला  शहर के देहात थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया गुना बायपास से आ रही है।।



 जहां दहेज लोभी ससुरालजनों ने दहेज के लिए अपनी ही पत्नि मात्र 6 माह में ही घर से निकाल दिया।।



 इस मामले की शिकायत पीडिता ने देहात थाना में की।।



 जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।।





जानकारी के अनुसार रश्मि गोस्वामी पत्नि अजय गिरी उम्र 19 साल निवासी भमावत की शादी 3 जून 2019 को गुना बायपास स्थिति इंडस्ट्रीयल एरिया के अजय गिरी के साथ हुई थी।।



शादी के बाद से आरोपी पति अजय अपने पिता रमेश गिरी गोस्वामी सास मुन्नी गिरी गोस्वामी और भाई दीपक गिरी के साथ मिलकर पीडिता को दहेज के लिए प्रताणित करने लगे।।




पीडिता जब तक सहन कर सकती थी तब तक सहन करती रही।।



उसके बाद पीडिता की शहन शक्ति खत्म हुई तो उसने इस मामले की शिकायत देहात थाने में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर चारों आरोपीयों के खिलाफ धारा 498 ए भादवि 3/4 दहेज प्रति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.