BIG.....नेक कार्य पर जा रहे भक्त को ईश्वर के बुलावे पर दुनिया छोड़ना पड़ा:-👈रन्नौद /शिवपुरी लाइन की बालाजी बस ने मारी लोडिंग बाहन में ज़ोर दार टक्कर, दो की मौत बॉक्स :- परन्तु अभी तक बस में सबार लोगो का किसी व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने नही आया है।। बॉक्स :- दो मौत जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे।।
रन्नौद /शिवपुरी लाइन की बालाजी बस ने मारी लोडिंग बाहन में ज़ोर दार टक्कर, दो की मौत
बॉक्स :- परन्तु अभी तक बस में सबार लोगो का किसी व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने नही आया है।।
बॉक्स :- दो मौत जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे।।
रन्नौद/शिवपुरी :- रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम डंगोरा जोर पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे लगभग बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए लोडिंग सवारों में टक्कर मार दी।।
इस घटना में लोडिंग सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई।। आरोपी बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।।
पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ी कर दी और बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह घर से निकले बामौर निवासीगढ़ कोलारस जा रहे थे करीब 12 बज कर 30 मिनिट पर शिवपुरी से अ रही बस बालाजी एम पी 08 पी 0 399 ने लोडिंग सबार कमल सिंह पुत्र नारायण कुशवाह उम्र 48 निवासी बामौर थाना रन्नौद ,गुलाब सिंह पुत्र जगत सिंह लोधी उम्र 60 बर्ष निवासी बरोद थाना इंदार लोडिंग पर सवार होकर कोलारस की ओर जा रहे थे।।
उसी समय शिवपुरी से रन्नौद की ओर जाने वाली बालाजी बस ने लोडिंग में टक्कर मार दी जिसमे सवार कमल व गुलाब की दर्दनाक मौत हो गई। इसी घटना में में दो लोग गम्भीर घायल बताये जा रहे है जिनका नाम शंकर पुत्र सुन्दरा लाल लोधी निवासी उम्र 45 बर्ष निवासी दिवान की बामौर व संजू पुत्र घनश्याम कुशवाह 25 बर्ष निवासी दिवान की बामौर।।
सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस ने पहुच कर जांच शुरू कर दी दो मर्ग कायम कर।।

कोई टिप्पणी नहीं