pub-7443694812611045 नेक कार्य रन्नौद में हर माह :- गरीबों को सर्दी से बचाकर दे रहे सीख भारतीय समाज सेवा समिति के सभी सदस्य :- रन्नौद में एक मात्र ऐसी भारतीय समाज सेवा समिति मण्डल रन्नौद जो की आज दिनाक तक किसी ने नही लिया चन्दा हर माह होता है भंडारा :- दूसरी बार रक्तदान केम्प की तैयारी रन्नौद भारतीय समाज सेवा समिति की। - Agnichakra

नेक कार्य रन्नौद में हर माह :- गरीबों को सर्दी से बचाकर दे रहे सीख भारतीय समाज सेवा समिति के सभी सदस्य :- रन्नौद में एक मात्र ऐसी भारतीय समाज सेवा समिति मण्डल रन्नौद जो की आज दिनाक तक किसी ने नही लिया चन्दा हर माह होता है भंडारा :- दूसरी बार रक्तदान केम्प की तैयारी रन्नौद भारतीय समाज सेवा समिति की।


गरीबों को सर्दी से बचाकर दे रहे सीख भारतीय समाज सेवा समिति के सभी सदस्य :-



रन्नौद में एक मात्र ऐसी भारतीय समाज सेवा समिति मण्डल रन्नौद जो की आज दिनाक तक किसी ने नही लिया चन्दा हर माह होता है भंडारा :-




दूसरी बार रक्तदान केम्प की तैयारी रन्नौद भारतीय समाज सेवा समिति की।





 रन्नौद /शिवपुरी -: सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके।।



ठिठुरते हुए रात न गुजारनी पड़े। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।




लेकिन और समाज सेवा समिति ठप पड़ी है जिसमे सबसे अब्बल नम्बर पर भारतीय समाज सेवा समिति रन्नौद है जो कम समय में बड़ी शुर्खियो में है।


और हर माह गरीब के लिए भोजन की बिबस्ता करते है अपनी टीम के खर्चे से।



गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता है, कहीं भी पड़े रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है।।



 कड़ाके की ठंड में बिना गर्म कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात किसी तरह से रात व्यतीत करते हैं।।



हालांकि इन दिन में भी उनको परेशानी होती है लेकिन धूप निकलने पर कुछ राहत मिल जाती है। इस स्थिति में गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा की राह देखते हैं जो उनको गर्म कपड़े और कंबल आदि का वितरण करे।।



समाज में कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी आते हैं। उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है।।



भारतीय समाज सेवा समिति से जुड़े सतीश श्रीवास्तव सौरभ जैन ने अभी बीते दिन पहले आदिवासी बस्ती में जाकर बूढे बुजुर्ग व  बच्चों माओ को गर्म कपड़े वितरित किये। कई कंबल उन लोगों को दिए जिनके पास नही थे।।



एक ने तो अपनी महंगी जाकेट भी गरीब को कम पड़ती दिखी तो फौरन भेद कर दी जो की काफी चर्चा का बिषय रहा ।।

 इस नेक कार्य में मौजूद सदस्यगढ़



आज भारतीय समाज सेवा मण्डल रन्नोद द्वारा लगभग 250 गरीब लोगों को *गर्म वस्त्र* वितरण किए गये , जिसमे सभी सदस्य उपस्तिथ रहे ।।

मनीष जैन , सतीष श्रीवास्तव, अक्षय जैन , विजय जैन , आकाश जैन , राहुल नरवरिया , अजय जैन , अजुर्न राठौर , वीरू रजक , मोनू कुशवाह , मोनू सेन , मोहम्मद फरहान काजी , धर्मेन्द्र जैन , सन्तोष सोनी , जगदीश रजक , अमित सोनी , हरी सिंह कुशवाह , प्रियंक श्री वास्तव , कल्ला नामदेव , हेमन्त कुशवाह , गौरव जैन , भूरा कुशवाह , कोमल कुशवाह* 

भारतीय समाज सेवा मण्डल रन्नोद , गरीबों के लिए हमेशा तत्पर रहा है ।।




सभी सदस्यगण समय के अनूरूप सेवाएं प्रदाय की है 
जैसे की .. *प्रतिमाह भण्डारा अयोजित,रक्तदान शिविर ,जल सुविधाएं ,गरीब छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तक वितरण ,गरीब लोगों के लिए गर्म वस्त्र*
आदि।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.