pub-7443694812611045 BIG.......पुलिस को के नाम को दाग़ दाग़ करने वाला शातिर धर दबोचा एडिशनल एसपी शिवपुरी के नाम से ठगी करने वाला पकडा गया, मध्यप्रदेश के कई थाने में भी अपराध किए हैं पंजीबद्ध सूत्र :- #सख्ती से करे पूछताछ शिवपुरी की और भी पूर्व घटना होंगी पुलिस के सामने - Agnichakra

BIG.......पुलिस को के नाम को दाग़ दाग़ करने वाला शातिर धर दबोचा एडिशनल एसपी शिवपुरी के नाम से ठगी करने वाला पकडा गया, मध्यप्रदेश के कई थाने में भी अपराध किए हैं पंजीबद्ध सूत्र :- #सख्ती से करे पूछताछ शिवपुरी की और भी पूर्व घटना होंगी पुलिस के सामने


पुलिस को के नाम को दाग़ दाग़ करने वाला शातिर धर दबोचा
एडिशनल एसपी शिवपुरी के नाम से ठगी करने वाला पकडा गया,
मध्यप्रदेश के कई थाने में भी अपराध किए हैं पंजीबद्ध

सूत्र :- #सख्ती से करे पूछताछ  शिवपुरी की और भी पूर्व घटना होंगी पुलिस के सामने




शिवपुरी| एडिशनल एसपी शिवपुरी के नाम से पेट्रोल पंपों से ठगी करने के मामले में कोलारस थाना पुलिस ने मंगलवार को हरियाणा के युवक को पकड़ा है।।
इन लोगों ने भोपाल और इंदौर में भी ठगी की वारदात की हैं।।




कोलारस के सर्वेंद्र फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) सेल्स मैनेजर देवेंद्र यादव ने 3 दिसंबर को 49 हजार रुपए सतनवाड़ा स्थित महावीर पेट्रोल पंप व एसआर पेट्रोल पंप से भी पुलिसकर्मियों को गुमराह कर 50-50 हजार रुपए जमा कराए थे।।



कोलारस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की छानबीन की और मंगलवार को आरोपी सुमित उर्फ संदीप (22) पुत्र नरेश कुमार यादव निवासी भांडौर थाना रामपुरा जिला रेवाड़ी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है।।
टीआई कोलारस चौहान ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.