pub-7443694812611045 ब्रेकिंग न्यूज :- रिश्ता हुआ शर्मसार बीस वर्षीय युवती को घर में देखा अकेला तो मन हुआ बिचलित, मौका पा कर की आँख ही आँख में चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म - Agnichakra

ब्रेकिंग न्यूज :- रिश्ता हुआ शर्मसार बीस वर्षीय युवती को घर में देखा अकेला तो मन हुआ बिचलित, मौका पा कर की आँख ही आँख में चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म





शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाने से आ रही हैं कि करैरा नगर में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती घर में अकेली थी तभी उसका चाची का भाई घर आया और मौका पाकर उसका बलात्कार कर दिया।।
जानकारी के अनुसार करैरा नगर में एक 20 वर्षीय युवती ने गुरुवार को करैरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।।

युवती का आरोप है कि 26 दिसंबर की दोपहर मां काम पर और पिता बाहर गए थे।।

उसकी चाची का भाई कल्ली अहिरवार निवासी दतिया उसे अकेली पाकर घर में आ गया।।

यहां आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया और धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो तेरे पूरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा।।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.