pub-7443694812611045 BIG अनदेखी :-☝👈जिला मुख्यालय के तहत अनेक जगह अतिक्रमण को लेकर घनघाना रही जेसीबी, रन्नौद मे फल फूल रहा अतिक्रमण।। जिम्मेदार बेखबर बॉक्स -: चुन चुन कर भेद भाव पूर्ण हो रही कार्यवाई हर मुहीम पर लग रहे पक्षपात के आरोप।। - Agnichakra

BIG अनदेखी :-☝👈जिला मुख्यालय के तहत अनेक जगह अतिक्रमण को लेकर घनघाना रही जेसीबी, रन्नौद मे फल फूल रहा अतिक्रमण।। जिम्मेदार बेखबर बॉक्स -: चुन चुन कर भेद भाव पूर्ण हो रही कार्यवाई हर मुहीम पर लग रहे पक्षपात के आरोप।।



जिला मुख्यालय के तहत अनेक जगह अतिक्रमण को लेकर घनघाना रही जेसीबी,  रन्नौद मे फल फूल रहा अतिक्रमण।।  जिम्मेदार बेखबर 



बॉक्स -:  चुन चुन कर भेद भाव पूर्ण हो रही कार्यवाई हर मुहीम पर लग रहे पक्षपात के आरोप।।



सत्ता पक्ष विपक्ष के नेताओ का कस्बे मे फल फूल रहा अतिक्रमण। खुद से ज्यादा दूसरो को बढ़ावा दे रहे जिम्मेदार नेतागढ़


 रन्नौद / शिवपुरी -: मोहम्मद फरहान काजी,,
  
प्रदेश व जिले भर मे चलाई जा रही एंटी माफिया मुहिम के दौरान शिवपुरी, करैरा, पिछोर, खनियाधाना, बेराड़, बरौदी, कोलारस, बदरवास, मे प्रशासन ने शाख्ती से कार्यवाही कर पसरे अतिक्रमण को हटया ।।

वही देखा जाए तो कोलारस विधान सभा के ग्राम रन्नौद मे सत्ता पक्ष /विपक्ष के नेता खुलेआम कस्बे मे अतिक्रमण कर आपना मकान खडा कर रहे है।।


 ऐसा ही नही इनके गुप्त लोग भी अबैध कब्जा करे बैठे है।।



जिससे अगमी समय मे आवागमन में जनता को बडी परेशानी झेलनी पड सकती है।।




आपको बता दे की राजनैतिक पक्ष मजबूत होने के चलते कुछ दंबग अतिक्रमण नेता जी आपने फायदे के लिए आम रास्ते या किसी ऐसे जगह कुछ न कुछ ऐसा निर्माण बनाकर कर खडा कर रहे है।।

और जिम्मेदार महकमा को आँख में धूल झोंक कर अपनी चांदी काट रहे ।।

 जबकि यहा के पंचयात के मुखियो को भनक तक नही है या भनक होने के बाबजूद नजर अंदाज किया जा रहा है।।



अगर भनक होगी भी तो आगमी चुनाव नजदीक चला आ रहा है ।।



 वही जिले मे हर तहसील क्षेत्र मे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन शख्ती से जेसीबी घनघाना कर आतिक्रमण पर कार्यवाही कर रहा है।।



 वही गांव मे राजनैतिक की दम पर खुलेआम आतिक्रमण फल फूल चुका है ।।



कस्बे मे अतिक्रमण चोरह से लेकर बस स्टैड रोड पिछोर रोड पर पसरा हुआ है यहा तक की दंबगो ने कस्बे मे भी चरम सीमा पर अतिक्रमण फैला कर रखा है।।



जिले एंव तहसीलो के बाद प्रशासन रन्नौद मे आतिक्रमण को लेकर जेसीबी घनघाना दे तो एक सहारानीय कार्यवाही होगी।।



 जब भी कोई अतिक्रमण  को लेकर आवाज उठाता है तो दंबग भू मफियाओ की आंखो मे चढ जाता है।।



 जिसे वह रास्ते मे हाटाने की बात कहते हुए नजर आते है ।।



अगर जल्द ही प्रशासन ने  पसरे हुए आतिक्रमण पर ध्यान नही दिया तो यहा आतिक्रमण चरम सीमा पर फल फूल जाएगा।।




बॉक्स :- और नगर परिषद चुनाव में यह मुहीम राजनितिक दबाब में तब्दील हो जायेगी।।  


ग्रामीणों की माने तो रन्नौद में एंटी माफिया मुहीम अगर रन्नौद में चलती नजर आती है तभी लगेगा कि एंटी माफिया मुहीम जो है बो सबको है और रन्नौद नगर कोई अछूता नही है और जो अबैध कार्यवाई की जद में चाहें कोई हो बक्सा नही जायेगा ।।


जिम्मेदार महकमे को कई बार किये कॉल नही मिला रिस्पॉन्स प्रदेश में ऐसा प्रतीत हो रहा है दबंग सत्ता प्रदेश में बेठी है जहाँ जो कार्यवाई होगी सबको एक ही अंदाज में लिया जयेगा परन्तु रन्नौद में तो भेद भाव ही नजर अ रहा है।।




तभी तो अनेक बिल्डिंग कम समय बिना डायवर्सन के तानी जा रह है ।।



जिला प्रशासन से मांग है कि रन्नौद नगर की अनेक बिल्डिंग के कागजात देखे जाये और कितने बिना डायवर्सन से बने निर्माण उनको किया जाये ज़मीन दौज।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.