बिग ब्रेकिंग :-☝रघुबंशी बस के गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रहा युवक पहिए के नीचे आया , दर्दनाक एक्सिडेंट डॉक्टर ने किया मृत घोषित
रन्नौद/ शिवपुरी । कस्बे में थाना रन्नौद क्षेत्र के पास गुरुवार के दिन एक दुख़द दुर्घटना हुई जिसमे में बस में सबार यात्रा कर रहे एक युवक की बस में से गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई।।
इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।।
पुलिस ने इस मामले में बस के ड्रायवर पर गैरइरातन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया हैँ।।
जानकारी के अनुसार मृतक कल्ला पुत्र कमलू जाटव निवासी ग्राम मसूरी खरीददारी करने के लिए रन्नौद रघुवंशी बस क्रमांक एमपी 33 पी 0223 से आ रहा था।।
और वह बस के अगले गेट पर खड़ा था। उसी समय उसका हाथ अचानक छूट गया और वह बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया।।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरूवार की दोपहर 2 बजे घटित हुई।।
पुलिस ने मामले में बस चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया।।
मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है रन्नौद पुलिस मर्ग कायम कर बॉडी को परिजन के लिए सोप दिया है।।

कोई टिप्पणी नहीं