pub-7443694812611045 घटना #कृत्य......☝👈घर से निकली महिला खेत पर चारा लेने तभी एक आरोपी आया और नियत गलत डालते हुए रेप की घटना को अंजाम दे दिया। मामला पहुचा थाना में प्रभारी ने काट दी एफआईआर - Agnichakra

घटना #कृत्य......☝👈घर से निकली महिला खेत पर चारा लेने तभी एक आरोपी आया और नियत गलत डालते हुए रेप की घटना को अंजाम दे दिया। मामला पहुचा थाना में प्रभारी ने काट दी एफआईआर





शिवपुरी :- जिले के करैरा अनुविभाग के ग्राम कारौठा से आ रही है।।
जहां एक महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर रेप का आरोप लगाया है।।
इस मामले में पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।।

जानकारी के अनुसार एक 45 वर्षीय महिला अपने खेत में घास काटने गई हुई थी।।

तभी गांव का ही आरोपी दयाराम गडरिया आया और महिला को खेत में अकेला देखकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।।
इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना करैरा में की।।
जहां पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.