BIG:-☝👈सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर शातिर ठग बाज ने एठ लिए पैतालीस हजार #किये पैसे गप शप जब नही मिला कोई रिस्पॉन्स तो हो गई तना तनी मामला पहुचा थाने पर एफ आई आर दर्ज।।
शिवपुरी। जिले के करैरा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सड़ में एक युवक को एयरफोर्स में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवती ने 45 हजार रुपए की ठगी कर ली है।।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।।
जानकारी के अनुसार राहुल देव जाटव (19) पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी ग्राम सड का आरोप है कि एक तान्या नाम की युवती ने मोबाइल नं. 7088803926 से फोन लगाकर बताया कि आपकी नौकरी एयरफोर्स में लग जाएगी।।
इसके लिए आपको आवश्यक कागजों के साथ 45 हजार रुपए मेरे खाते में जमा कराने होंगे।।
राहुल ने नौकरी के झांसे में आकर पैसे जमा कर दिए इसके बाद वह मोबाइल बंद कर लिया ।।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शक्ति से मामले की जांच की जा रही है।।

कोई टिप्पणी नहीं