pub-7443694812611045 BIG NEWS ......#महिला टीचर को प्रपोज करना पड़ा महंगा, हो गई एफ आई आर दर्ज । - Agnichakra

BIG NEWS ......#महिला टीचर को प्रपोज करना पड़ा महंगा, हो गई एफ आई आर दर्ज ।



शिवपुरी :- एक युवक ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन बीस साल की युवती को रास्ते में रोक लिया और प्यार का इजहार कर दिया।।



रिश्तेदारी से लौटकर युवती सुरवाया थाना पहुंची।।



 पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर हरियाणा के युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करबा दिया।।




 मामला विवेचना में ले लिया गया है।

निजी स्कूल में पढ़ाने वाली युवती ने गुरुवार को सुरवाया थाने में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।।



 युवती का कहना है कि वह 14 तारीख को स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपी आरोपी सोनू जाट निवासी सोनीपत हरियाणा मिल गया और जबरदस्ती करने लगा।।



विरोध करने पर वह भाग गया। पुलिस अब युवक की तलाश कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.