pub-7443694812611045 BIG NEWS ......☝# फिर आस्था के केंद्र पर शातिर बदमाश के काले कार नामें हुए सफल #रन्नौद नगर के छोटे जैन मंदिर से छत्र चोरी बॉक्स :- मन्दिर में सीसी कैमरा न लगा होना यह भी बड़ा सबाल है क्योंकि कुछ समय से रन्नौद नगर में चोर काफी सक्रिय है। पेटी के साईट में एक चांदी का सिक्का रखा होना कुछ बताने का प्रयास कर रहा है.............पेटी खोली तो सिक्का कैसे रह गया - Agnichakra

BIG NEWS ......☝# फिर आस्था के केंद्र पर शातिर बदमाश के काले कार नामें हुए सफल #रन्नौद नगर के छोटे जैन मंदिर से छत्र चोरी बॉक्स :- मन्दिर में सीसी कैमरा न लगा होना यह भी बड़ा सबाल है क्योंकि कुछ समय से रन्नौद नगर में चोर काफी सक्रिय है। पेटी के साईट में एक चांदी का सिक्का रखा होना कुछ बताने का प्रयास कर रहा है.............पेटी खोली तो सिक्का कैसे रह गया


रन्नौद नगर के छोटे जैन मंदिर से छत्र चोरी


बॉक्स :- मन्दिर में सीसी कैमरा न लगा होना यह भी बड़ा सबाल है क्योंकि कुछ समय से रन्नौद नगर में चोर काफी सक्रिय है।



 रन्नौद/ शिवपुरी :- जिले के कस्बा रन्नौद नगर में चोरों ने जैन मंदिर का ताला तोड़कर 7 छात्र व कुछ नगदी चोरी कर अपना हाथ साफ कर दिए है।।


पेटी के साईट में एक चांदी का सिक्का रखा होना कुछ बताने का प्रयास कर रहा है.............पेटी खोली तो सिक्का कैसे रह गया



रन्नौद डेढ़ पौर स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर 21 तारीख की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर भगवान के छत्र चुरा ले गए,।।






 रन्नौद जैन समाज द्वारा पुलिस को बताया कि सुबह जैसे ही पन्नालाल जैन मंदिर गए तो उन्होंने देखा कि मंदिर का ताला टूटा  है।।


 उन्होंने आसपास के समाज बंधुओं को बुलाकर मंदिर में देखा कि भगवान के 7 छत्र  एवं छोटी दानपेटी को तोड़कर कुछ नगद राशि भी चोर चुरा ले गए ।।


  समाज की सूचना के आधार पर पुलिस ने मंदिर में पहुंचकर जांच की एवं मनोज जैन पुत्र श्री मुन्ना लाल जैन की फरियाद पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.