BIG.....अन्दाता अति कस्ट में क्या सीएम श्री नाथ जी का मिलेगा साथ☝:-काफी बारिश व ओलावृष्टि से कई दर्जन अधिक किसान की फसल नष्ट, किसान परेशान कैसे होगी बेटी की शादी। बॉक्स :- अकाझिरी से भिलारी तक पूर्व विधायक महेंद्र यादव ने पैदल चल कर किसान की फसल का हाल जाना और तहसीलदार बदरवास व पटवारी को निर्देश देते हुए समय पर सर्वे करने के निर्देश दिए जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव व पूर्व विधायक महेंद्र यादव ने लिया ओले पीड़ित का जायजा।
काफी बारिश व ओलावृष्टि से कई दर्जन अधिक किसान की फसल नष्ट, किसान परेशान कैसे होगी बेटी की शादी।।
बॉक्स :- अकाझिरी से भिलारी तक पूर्व विधायक महेंद्र यादव ने पैदल चल कर किसान की फसल का हाल जाना और तहसीलदार बदरवास व पटवारी को निर्देश देते हुए समय पर सर्वे करने के निर्देश दिए ।।
जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव व पूर्व विधायक महेंद्र यादव ने लिया ओले पीड़ित का जायजा।
मोहम्मद फरहान काजी बिशेष रिपोर्ट :-केप्चर 1
रन्नौद/ शिवपुरी -: जिले की तहसील रन्नौद के आधा दर्जन गांव में बे मौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से रन्नौद क्षेत्र के अकाझिरी, भिलारी,धंधेरा, ईचौनिया ,मोहम्मद पुर करौदी में 100% फसल नष्ट हो चुकी है,।।
करीब 4 घंटे की बारिश और सवा घंटे के की ओलावृष्टि से चना मसरा, गेहूं,धना, सरसों फसल चौपट हो चुकी है, ।।
किसानों ने बताया इतनी तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है।।
जिससे कि फसल जमीन में मिल चुकी रात में कई जगह पेड़ टूटे ,और धंधेरा और भिलारी में 3 मबेशी मर चुके है।।
धंधेरा गांव में 3 मवेशी मौके पर ही दम तोड़ चुके,अकाझिरी और भिलारी करीब 1000 हेक्टेयर भूमि में खडी फसल ओलावृष्टि से नष्ट हो चुकी है।।
जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी फसल का जायजा लेने के लिए खेतों पर जा पहुंचे ,कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, दिलहवर हसन आजाद ,मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा आदि जनप्रतिनिधि तीनों चारों गांव के सर्वे करने के लिए सुबह ही निकल कर आये ।।
किसानों को आश्वासन दिया जा रहा है कि हमारी सरकार है हम आपको उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा,।।
इसके बाद में कांग्रेस के अनेक नेताओ ने कलेक्टर मैडम से बात हुई और मौके पर दोपहर के बाद रन्नौद तहसीलदार पटवारी राजस्व विभाग का पूरा सर्वे करने के लिए पहुंच चुका है।।
इसके बाद में कांग्रेस के अनेक नेताओ ने कलेक्टर मैडम से बात हुई और मौके पर दोपहर के बाद रन्नौद तहसीलदार पटवारी राजस्व विभाग का पूरा सर्वे करने के लिए पहुंच चुका है।।
किसानों की पीड़ा अधिक होने से कई किसानों का खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह नष्ठ हो गई हैं बताया जा रहा है कि कल शाम के ओले गिरे रात्रि पर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं थे।।
जिसके चलते किसान की हर एक खेत की फसल बुरी तरह नष्ठ हो गई।।
पॉइंट :-बॉक्स काफी कड़ाके की धूप निकलने के बाद भी घण्टो नही पिलगे बर्फीले ओले☝
भिलारी में हो रहा हनुमान जी व राम जानकी मन्दिर के निर्माण दो लोग बचे मरते - मरते 150 से अधिक सीमैंट के कट्टे हुए नष्ठ।
आधा दर्जन मरी रास्ट्रीय पक्षी मोर जिसका वन विभाग जिम्मेदार लोगो ने बिना पीएम कराये न जलाया ऐसे ही दलित को सॉफ दी यह कहना है शिवराज सिंह भिलारी।।
एक पटवारी बिना कोई लेखा जोखा कार्य सामग्री लिए हुए किसान की बात सुनने व सर्वे करने पहुच गए।
इनका कहना है।
कैसे होगी बेटी की शादी-: अकाझिरी निवासी छत्रप्रताप लोधी ने बताया कि मेरी बेटी की अगले महीने शादी है और मेनै 12 बीघा में धना बोया और मसरा बोया जोकि 100% नष्ट हो चुका है अब मैं अपनी बेटी के पीले हाथ कैसे करूंगा कर्ज लेकर खेती बाड़ी की जुगाड़ बनाई थी, लेकिन ओलावृष्टि से सबको सपने चकनाचूर कर चुके।।।
इनका कहना है।
किसान राजकुमार यादव निवासी भिलारी ने बताया करीब 4 घंटे की बारिश और काफी ओला ने हमारी बिलारी गांव की फसल नष्ठ कर दी है हमारी खुद की फसलें 100% नष्ट हो चुकी है आगे बेटी बेटाओं की शादी आदि कार्य करना है अब कैसे होगा
इनका कहना है।
अकाझिरी निवासी थान सिंह लोधी ने बताया मेरी धना मसरा चना गेहूं की फसल नष्ट हो चुकी है घर में खाने पीने की व्यवस्था नहीं है कर्ज लेकर फसल की बोवनी की थी भगवान में ओलावृष्टि करने से सब कुछ नष्ट कर चुके हैं ।।
अकाझिरी के किसान रामरतन झा ने बताया करी आठ बीगा मै धना और चना बोया था कि ओलावृष्टि 100% नष्ट हो चुक है।।
आदि किसान भी ओला और बारिश कई चपेट में आये।
चिमन सिंह यादव
निवासी भिलारी खलक सिंह यादव निवासी इचोनिया
निवासी भिलारी खलक सिंह यादव निवासी इचोनिया
जगदीश आदिवासी
निवासी इचोनिया
निवासी इचोनिया
महेंद्र आदिवासी
मोहम्मदपुर
मोहम्मदपुर







कोई टिप्पणी नहीं