शटर का ताला तोड़ इलेक्ट्रॉनिक सामान ले गए शातिर बदमाश । देर रात्रि दिया चोरी की बारदात को अंजाम मामला अज्ञात।। बॉक्स :- पूर्व की 30 लाख की पूरी घटना ट्रेस नही हुई फिर चोरी की घटना हो गई शुरू ।।
शटर का ताला तोड़ इलेक्ट्रॉनिक सामान ले गए शातिर बदमाश ।
देर रात्रि दिया चोरी की बारदात को अंजाम मामला अज्ञात।।
बॉक्स :- पूर्व की 30 लाख की पूरी घटना ट्रेस नही हुई फिर चोरी की घटना हो गई शुरू ।।
रन्नौद-: कस्बे रन्नौद में पिछले 3 महीने से चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है ,।
इसी क्रम में आज गुरुवार बुधवार की दरमियानी रात लल्लू पटेल के घर के पास एक कंप्यूटर की दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोर शटर का ताला तोड़कर लेकर रफू चक्कू हो गए, ।।
संजीव जाटव निवासी डगपीपरी ने बताया कि मैं प्रतिदिन की तरह शटर में ताला लगाकर अपने गांव चला जाता था ।।
लेकिन रात में चोरों ने मेरी दुकान में से कंप्यूटर, लैपटॉप ,प्रिंटर, कैमरा आदि सामान चुरा कर ले गए लोगों ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारी दुकान में चोरी हो गई है।।
मैंने आकर देखा इसके बाद पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।।
पुलिस का कहना है तफ्तीश चल रही है बहुत जल्दी चोरों तक पुलिस पहुच जायेगी।।

कोई टिप्पणी नहीं