बिग ब्रेकिंग☝👈काला कारनामा ज्वैलर्स #का: अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज, भुगतान गहने का पूरा ले लिए पर गहने नही दिए । हो गई तना तनी पुलिस ने अपनी कलम से कागजो को रंग डाला ।।
काला कारनामा ज्वैलर्स #का: अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज,
भुगतान गहने का पूरा ले लिए पर गहने नही दिए ।
हो गई तना तनी पुलिस ने अपनी कलम से कागजो को रंग डाला ।।
शिवपुरी| सुनार ने गहने बनाने के लिए पहले तो 1 लाख का चेक जमा कराया, फिर चक्कर कटवाता रहा।।
परेशान होकर उपभोक्ताओं ने ज्वेलर्स की शिकायत कोतवाली थाने में की।।
जिस पर आरोपी ज्वेलर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया।।
हरिशंकर पुत्र सीताराम दुबे निवासी आशीर्वाद हॉस्पीटल के सामने ने गहने बनाने के लिए हलवाई खाना स्थित संगीता ज्वैलर्स की दुकान के संचालक दीपक सोनी और संजय सोनी को आर्डर देकर गहने बनवाने थी।।
इसके एवज में फरियादी हरिशंकर ने 1 लाख रुपए की राशि का चेक ज्वेलर्स को दिया।।
इस चेक को ज्वेलर्स ने केश करा लिया। बावजूद इसके उसने गहने बनाकर नहीं दिए।

कोई टिप्पणी नहीं