pub-7443694812611045 BIG......#बिफलता पिछली होली की तर्ज पर सिर चढ़ के बोला रंग में भंग।रन्नौद के कुछ लोगो को हुआ होली का काफी नशा एक ने मेन रोड पर सभी नगर के लोग गालियो से नबाजा तो एक ने मन्दिर पर चढ़ते हुए पीपल के पेड़ पर जा कऱ वह भी सभी को गाली गलोच करने लगा आखिर मकसद क्या था यह समझ से परे।।। होली के हुड़दंग में उत्पादियो ने जम कर मचाया उत्पाद मीडिया ने पहले ही पुलिस महकमे को चेताया था फिर रन्नौद में उत्पादियो ने मचाया उत्पाद ।। - Agnichakra

BIG......#बिफलता पिछली होली की तर्ज पर सिर चढ़ के बोला रंग में भंग।रन्नौद के कुछ लोगो को हुआ होली का काफी नशा एक ने मेन रोड पर सभी नगर के लोग गालियो से नबाजा तो एक ने मन्दिर पर चढ़ते हुए पीपल के पेड़ पर जा कऱ वह भी सभी को गाली गलोच करने लगा आखिर मकसद क्या था यह समझ से परे।।। होली के हुड़दंग में उत्पादियो ने जम कर मचाया उत्पाद मीडिया ने पहले ही पुलिस महकमे को चेताया था फिर रन्नौद में उत्पादियो ने मचाया उत्पाद ।।



पिछली होली की तर्ज पर सिर चढ़ के बोला रंग में भंग।



रन्नौद के कुछ लोगो को हुआ होली का काफी नशा एक ने मेन रोड पर सभी नगर के लोग गालियो से नबाजा तो एक ने मन्दिर पर चढ़ते हुए पीपल के पेड़ पर जा कऱ वह भी सभी को गाली गलोच करने लगा आखिर मकसद क्या था यह समझ से परे।।




एएसआई ब्रजमोहन सेलर की टीम ने संभाला मोर्चा तो उनमे से प्रधान आरक्षक सरदार सिंह चौहान भीड़ को भागने की बजाये वीडियो फोटो खीचते नजर आये।।



होली के हुड़दंग में उत्पादियो ने जम कर मचाया उत्पाद मीडिया ने पहले ही पुलिस महकमे को चेताया था फिर रन्नौद में उत्पादियो ने मचाया उत्पाद ।।



जब उतरी शराब तो भेजा घर आगे से ठीक चलने की दी हिदायत उमेश उपाध्याय थाना प्रभारी रन्नौद।।





रन्नौद। कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली तहसील रन्नौद में उस समय पूरा गांव ही नही हर क्षेत्र होली के रंग में डूबा हुआ था इसी बीच खबर निकल कर अ रही थी।।





 होली के मद होसी में यह छोटी मोटी घटना हुई है।।



 जबकि छोटी मोटी घटना कहने वाले को यह नही मालूम कि एक ने मेन रोड पर सबको अश्लील गालियो से नबाजा तो दूसरे ने धार्मिक भावना आहत करते हुए मन्दिर पर पहुचा।।



 फिर पीपल के पेड़ पर घण्टो हाई बोल्टेज ड्रामा किया तब कहि जाकर मीडिया ने देखा और मामला कोई दूसरा रूप न ले क्योंकि मन्दिर पर ऐसा कृत्य घटना की जा रही थी। इस लिए रन्नौद थाना प्रभारी को तत्काल मामले से अवगत कराया और उत्पादियो को पकड़ कर हवालात के अंदर कर दिया।।




 फिर कहि जा कर घण्टो बाद आम जन ने राहत की सांस ली।।


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिछली होली में भी इसी प्रकार का उग्र प्रदर्शन हुआ था।।

 आदिवासी वर्ग के लोगो में कितना आक्रोश व्याप्त था यह पूर्व के फोटो से अंदाजा लगाया जा सकता है ।।



हर कोई के हाथ में हल्की पुलकी लड़ने लायक सामग्री थी और नन्ने मुन्ने बच्चों के पास लुहंगी व जंगिले धार धार हथियार सामग्री थी और 11 मार्च को भी आदिवासी के लोगो से शराब के नशे में झगड़ा होने की खबर है।।




 विरोध प्रदर्शन के बाद सायद पुलिस ने आपने हाथो से कागजात तो रंग लिए भीड़ को देख परन्तु यह साफ नही कहा जा सकता कि एफ आई आर हुई या नही।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.