pub-7443694812611045 BIG......दुकानदार व ग्राहक में जम कर चले लात घूंसे।मामला पहुचा देहात थाना क्रॉस मामले में पहुची एफ आई आर प्रसाद इधर उधर के लेंने के चक्कर में हुआ हाई बोल्टेज ड्रामा।। - Agnichakra

BIG......दुकानदार व ग्राहक में जम कर चले लात घूंसे।मामला पहुचा देहात थाना क्रॉस मामले में पहुची एफ आई आर प्रसाद इधर उधर के लेंने के चक्कर में हुआ हाई बोल्टेज ड्रामा।।


दुकानदार व ग्राहक में जम कर चले लात घूंसे।मामला पहुचा देहात थाना क्रॉस मामले में पहुची एफ आई आर




प्रसाद इधर उधर के लेंने के चक्कर में हुआ हाई बोल्टेज ड्रामा।।




शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के बांकडे हनुमान मंदिर पर प्रसाद की दुकान लगाने वाले दो दुकानदार ग्राहकों द्वारा प्रसाद लिए जाने को लेकर आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।।




बाद में यह मामला थाने पहुंच गया। जहां पुलिस ने दोनों दुकानदारों पर क्रॉस कायमी कर दी।।




जानकारी के अनुसार रविवार को बांकडे हनुमान मंदिर पर प्रसाद की दुकान लगाने वाले सुरेंद्र जैन पुत्र हरीचरण जैन निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी और मनीष पुत्र महावीर प्रसाद जैन निवासी सिद्धेश्वर कॉलोनी के बीच उस समय विवाद हो गया।।




 जब एक ग्राहक सुरेंद्र जैन की दुकान पर पहुंच गया।।




 जिसे मनीष ने अपनी दुकान पर बुला लिया और उसे प्रसाद दे दिया।।



इसी बात को लेकर दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़े और दोनों के बीच मारपीट होने लगी।।



 तभी मनीष जैन की ओर से डिम्पल जैन, महेंद्र जैन और पवन जैन ने सुरेंद्र के साथ मारपीट कर दी।।




 वहीं सुरेंद्र ने भी मनीष को पीट दिया। बाद में आस पास के लोगों ने उन्हें समझाया और इसके बाद वह दोनों थाने पहुंच गए।।




 जहां पहले दोनों के बीच राजीनामा की बात हो गई।।





लेकिन वे दोनों राजीनामा करने के दौरान भी थाने में भिड गए।।





 इसके बाद पुलिस ने दोनों पर ही क्रॉस कायमी कर दी।।




पुलिस ने सुरेंद्र जैन की रिपोर्ट पर से डिम्पल जैन, महेंद्र जैन और पवन जैन के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत कायमी कर ली है।।



 जबकि मनीष जैन की ओर से सुरेंद्र जैन के खिलाफ उन्हीं धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.